23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farrhana Bhatt: फैन्स का प्यार बना सबसे बड़ा अवॉर्ड, फरहाना भट्ट की आंखें हुईं नम

Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट फैन्स के हाथ से लिखे खत पढ़कर भावुक हो गईं. सोशल मीडिया पर उन्होंने आभार जताया और कहा कि यह प्यार किसी सपने जैसा है. ट्रॉफी भले न मिली हो, लेकिन दर्शकों का सम्मान उनके लिए सबसे बड़ी जीत है.

Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 की रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट ने भले ही ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन उन्होंने करोड़ों दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया. शो के बाद फर्राहना को उनके फैन्स की ओर से मिले प्यार ने उन्हें भावुक कर दिया. हाल ही में उन्हें फैन्स की तरफ से हाथ से लिखे गए कई भावनात्मक खत मिले, जिन्हें पढ़ते हुए उनकी आंखें भर आईं.

हाथ से लिखे खत देख छलका दर्द

फरहाना ने इन खूबसूरत पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, “मैं अपने जज्बात शब्दों में बयां नहीं कर सकती, लेकिन मुझे बेहद प्यार महसूस हो रहा है. ये हाथ से लिखे खत बताते हैं कि मैं आप सबके लिए क्या मायने रखती हूं. यह किसी सपने से कम नहीं है. थैंक यू, मेरी फैमिली.”

Image 278
Farrhana bhatt: फैन्स का प्यार बना सबसे बड़ा अवॉर्ड, फरहाना भट्ट की आंखें हुईं नम 4
Image 279
Farrhana bhatt: फैन्स का प्यार बना सबसे बड़ा अवॉर्ड, फरहाना भट्ट की आंखें हुईं नम 5

उन्होंने फैन्स द्वारा भेजे गए खतों की तस्वीरें भी शेयर कीं और एक-एक कर सभी को धन्यवाद कहा.

‘हमारे लिए आप ही असली विनर हैं’

एक खत में लिखा था, “शो आगे बढ़ जाएगा, लेकिन आपने जो सम्मान कमाया है वह हमेशा हमारे साथ रहेगा. कोई स्क्रिप्ट, कोई फैसला या कोई ट्रॉफी उस इज्जत को नहीं बदल सकती. हमारे लिए आप ही बिग बॉस 19 की असली विनर हैं.” इस तरह के शब्दों ने फर्राहना को अंदर तक छू लिया.

जीत के करीब आकर टूटा दिल

गौरतलब है कि 7 दिसंबर 2025 को सलमान खान ने गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का विजेता घोषित किया था. उस पल को याद करते हुए फर्राहना ने एक इंटरव्यू में अपनी निराशा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरा यकीन था कि वही जीतेंगी. “जब सलमान सर ने मेरा हाथ पकड़ा और फिर गौरव का हाथ उठाया, उसी वक्त जश्न शुरू हो गया. मैं मुस्कुरा रही थी, लेकिन अंदर से टूट चुकी थी,” फर्राहना ने कहा.

फैन्स का प्यार बना सबसे बड़ी जीत

हालांकि ट्रॉफी भले ही उनके हाथ न लगी हो, लेकिन फैन्स का प्यार और सम्मान फर्राहना भट्ट के लिए किसी जीत से कम नहीं है. बिग बॉस के सफर ने उन्हें एक मजबूत और लोकप्रिय चेहरा बना दिया है, जिसकी गूंज शो खत्म होने के बाद भी सुनाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: Gaurav Khanna: ‘अनडिजर्विंग’ कहे जाने पर गौरव खन्ना का फरहाना को करारा जवाब, कहा- ‘मेरा काम बोलता है’

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel