Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 की रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट ने भले ही ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन उन्होंने करोड़ों दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया. शो के बाद फर्राहना को उनके फैन्स की ओर से मिले प्यार ने उन्हें भावुक कर दिया. हाल ही में उन्हें फैन्स की तरफ से हाथ से लिखे गए कई भावनात्मक खत मिले, जिन्हें पढ़ते हुए उनकी आंखें भर आईं.
हाथ से लिखे खत देख छलका दर्द
फरहाना ने इन खूबसूरत पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, “मैं अपने जज्बात शब्दों में बयां नहीं कर सकती, लेकिन मुझे बेहद प्यार महसूस हो रहा है. ये हाथ से लिखे खत बताते हैं कि मैं आप सबके लिए क्या मायने रखती हूं. यह किसी सपने से कम नहीं है. थैंक यू, मेरी फैमिली.”


उन्होंने फैन्स द्वारा भेजे गए खतों की तस्वीरें भी शेयर कीं और एक-एक कर सभी को धन्यवाद कहा.
‘हमारे लिए आप ही असली विनर हैं’
एक खत में लिखा था, “शो आगे बढ़ जाएगा, लेकिन आपने जो सम्मान कमाया है वह हमेशा हमारे साथ रहेगा. कोई स्क्रिप्ट, कोई फैसला या कोई ट्रॉफी उस इज्जत को नहीं बदल सकती. हमारे लिए आप ही बिग बॉस 19 की असली विनर हैं.” इस तरह के शब्दों ने फर्राहना को अंदर तक छू लिया.
जीत के करीब आकर टूटा दिल
गौरतलब है कि 7 दिसंबर 2025 को सलमान खान ने गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का विजेता घोषित किया था. उस पल को याद करते हुए फर्राहना ने एक इंटरव्यू में अपनी निराशा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरा यकीन था कि वही जीतेंगी. “जब सलमान सर ने मेरा हाथ पकड़ा और फिर गौरव का हाथ उठाया, उसी वक्त जश्न शुरू हो गया. मैं मुस्कुरा रही थी, लेकिन अंदर से टूट चुकी थी,” फर्राहना ने कहा.
फैन्स का प्यार बना सबसे बड़ी जीत
हालांकि ट्रॉफी भले ही उनके हाथ न लगी हो, लेकिन फैन्स का प्यार और सम्मान फर्राहना भट्ट के लिए किसी जीत से कम नहीं है. बिग बॉस के सफर ने उन्हें एक मजबूत और लोकप्रिय चेहरा बना दिया है, जिसकी गूंज शो खत्म होने के बाद भी सुनाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: Gaurav Khanna: ‘अनडिजर्विंग’ कहे जाने पर गौरव खन्ना का फरहाना को करारा जवाब, कहा- ‘मेरा काम बोलता है’

