लोहरदगा़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग का शुभारंभ बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में मुख्य अतिथि एसपी सादिक अनवर रिजवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को निखारती है बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करती है. एसपी ने कहा कि जिला स्तर पर खेलने से खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने का अवसर मिलता है. इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जबकि फाइनल मुकाबला 22 नवंबर को खेला जायेगा. उद्घाटन मैच डायमंड क्रिकेट क्लब और कुड़ू राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें डायमंड क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुड़ू राइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया. निर्धारित 40 ओवर के मैच में टॉस जीतकर कुड़ू राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम 35.4 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से शुभम कुमार ने 40, राहुल लोहरा ने 39 और विशेष कुमार ने 18 रन बनाये. डायमंड क्लब की ओर से अमन कुमार ने तीन, आशुतोष शर्मा ने दो और जलेश्वर मुंडा ने चार विकेट झटके. जवाबी पारी में डायमंड क्रिकेट क्लब ने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 189 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया. गौरव चौहान ने 54, आशुतोष शर्मा ने 50 और कृष्णा साइन ने 33 रन बनाये. कुड़ू की ओर से सुदर्शन ने दो तथा राहुल लोहरा ने एक विकेट प्राप्त किया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डायमंड क्लब के आशुतोष शर्मा को दिया गया. उद्घाटन समारोह में भास्कर दास गुप्ता, आलोक राय, राथींद्र नाथ राय, दुर्गा प्रजापति, सरोज प्रजापति, अमित कुमार, जयजीत चौबे सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे. मैच में अंपायर की भूमिका विराट और हिमांशु रंजन ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

