10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किस्को लैंपस में धान खरीद की धूम, तीन दिन में गोदाम फुल

किस्को लैंपस में धान खरीद की धूम, तीन दिन में गोदाम फुल

किस्को़ किस्को प्रखंड क्षेत्र में 15 दिसंबर को लैंपस का उद्घाटन होने के बाद धान बिक्री को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उद्घाटन के महज तीन दिनों के भीतर ही किस्को लैंपस का गोदाम पूरी तरह भर गया. उद्घाटन के बाद से ही किसानों की धान देने की होड़ लगी रही, जिससे खरीद का लक्ष्य तेजी से पूरा हो गया. लैंपस प्रबंधन के अनुसार फिलहाल गोदाम भर जाने के कारण किसानों को धान देने के लिए लैंपस खाली होने का इंतजार करना पड़ेगा. किसानों को अन्य लैंपस केंद्रों पर भी धान विक्रय करने की सलाह दी गयी है. जानकारी के अनुसार बुधवार तक किस्को लैंपस में करीब दो हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी, जिसमें लगभग 40 किसानों से धान लिया गया. अन्य केंद्रों पर भी धान खरीद में तेजी देखी जा रही है. सेमरडीह में तीन दिनों में 8 किसानों से 371 क्विंटल धान की खरीद हुई. नवाडीह में 11 किसानों से 400 क्विंटल धान लिया गया, जबकि हेसपीढ़ी में तीन दिनों में 20 किसानों से 774 क्विंटल धान खरीदा गया. वहीं, आरेया केंद्र में 8 किसानों से 587 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. धान खरीद के तीसरे दिन किस्को लैंपस के साथ-साथ हेसपीढ़ी लैंपस का गोदाम भी पूरी तरह भर गया. यहां भी धान देने के इच्छुक किसानों को उठाव तक इंतजार करना होगा. लैंपस संचालकों ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही धान का उठाव कराया जायेगा, इसके बाद फिर से खरीद शुरू होगी. लंबे इंतजार के बाद खरीद शुरू हुई थी, जो एक सप्ताह भी नहीं चल सकी, अब किसानों को फिर इंतजार करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel