10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंख जांच कर मुफ्त दवा और चश्मा दिया गया

आंख जांच कर मुफ्त दवा और चश्मा दिया गया

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ शशिकांत कुमार ने राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पेशरार प्रखंड के सुदूरवर्ती पठारी क्षेत्र के हुड़मुड़ और गणेशपुर गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में आदिम जनजाति समुदाय के 52 महिला व पुरुष ग्रामीणों के आंखों की जांच की गयी. डॉ शशिकांत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान मोतियाबिंद, निकट दृष्टि एवं दूर दृष्टि दोष, आंख से पानी आना, धुंधलापन दिखायी देना, आंखों में जलन सहित अन्य नेत्र रोगों की जांच की गयी. जांच के पश्चात 40 वर्ष आयु तक के 42 महिला-पुरुषों को निःशुल्क चश्मा भी प्रदान किया गया. चिकित्सक ने ग्रामीणों को नेत्र रोग से बचाव और अंधापन रोकथाम के प्रति जागरूक करते हुए इसे राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम की दिशा में एक सार्थक पहल बताया. उन्होंने आंखों को स्वस्थ रखने के लिए दूध, फल, अंडा, हरी साग-सब्जी, चुकंदर और गाजर के सेवन की सलाह दी. साथ ही गुलाब जल या स्वच्छ पानी से दिन में कम से कम तीन बार आंख धोने को कहा. शिविर में देवमोहन खेरवार, किरण खेरवार, सुना खेरवार, जगमोहन खेरवार, जितन खेरवार, लक्ष्मी खेरवार, शिवदयाल खेरवार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. 31 दिसंबर तक डोर-टू-डोर सर्वे पूरा करने का निर्देश

सेन्हा़. सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों के डोर-टू-डोर सर्वे को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड स्तरीय पंचायत सहायक, मोब्लाइजर और ग्राम संसाधन व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक सुमन कुमार दास और सूर्यकांत भगत ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे किया जाना है, जो कभी विद्यालय नहीं गये हैं और न ही किसी संस्था या स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है. ऐसे पूर्णतः निरक्षर लोगों की पहचान कर सर्वे सूची तैयार की जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान सर्वे प्रपत्र भरने की पूरी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया कि 31 दिसंबर तक सर्वे कार्य पूर्ण कर प्रपत्र को कार्यालय में जमा करें. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश रंजन, शैलेश किशल्य, अशोक कुमार भगत, शांति कुमारी, अरविंद कुमार, विजय बैठा, विजेता मिश्रा, नीतीश दास गोस्वामी, सत्यम महतो सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel