11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Press Photo Award 2024 : जानें किसकी फोटोग्राफी ने जीता जूरी का दिल और किस कैटेगरी में किसे मिला अवॉर्ड

60 हजार से अधिक एंट्री, चार को अवॉर्ड आरती श्रीवास्तव यदि एक प्रेस फोटोग्राफर से पूछा जाए कि फोटोग्राफी को लेकर उसका सपना क्या है, तो संभवत: यही कहेगा कि वह एक ऐसी अविस्मरणीय फोटो खींचना चाहता है, जो न केवल लोगों के मन पर अपनी छाप छोड़ जाए, बल्कि संबंधित स्थिति की सारी कहानी […]

60 हजार से अधिक एंट्री, चार को अवॉर्ड

आरती श्रीवास्तव

यदि एक प्रेस फोटोग्राफर से पूछा जाए कि फोटोग्राफी को लेकर उसका सपना क्या है, तो संभवत: यही कहेगा कि वह एक ऐसी अविस्मरणीय फोटो खींचना चाहता है, जो न केवल लोगों के मन पर अपनी छाप छोड़ जाए, बल्कि संबंधित स्थिति की सारी कहानी भी कह दे. दिल को छू जाने वाले ऐसे ही फोटो का चयन प्रतिष्ठित World Press Photo Award के लिए किया जाता है. जो दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में से एक है.

130 देशों की 60 हजार से अधिक entries में से हुआ चुनाव

इस बार के लिए जिन फोटो का चयन किया गया है, उनमें गाजा और यूक्रेन में युद्ध, माइग्रेशन, फैमिली और डिमेंशिया की स्थिति को दर्शाने वाले फोटो शामिल हैं. इस फोटो प्रतियोगिता में 130 देशों के 3,851 photographers की कुल 61,062 entries को जगह दी गयी थी. जिनमें चार को विजेता चुना गया. मोहम्मद सलेम, ली-एन ओलवेज, एलेजांद्रो सेगर्रा और जूलिया कोचेतोवा को इस वर्ष के फोटो कॉम्पिटिशन का विनर घोषित किया गया है. इस कॉम्पिटिशन का आयोजन वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउंडेशन द्वारा किया जाता है, जो एक इंडिपेंडेंट, नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है.

‘A Palestinian Woman Embraces the Body of her Niece’ के लिए सलेम को अवॉर्ड

फिलिस्तीनी नागरिक मोहम्मद सलेम ने ‘A Palestinian Woman Embraces the Body of her Niece’ के लिए इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फोटो का पुरस्कार जीता है. इस फोटो को रॉयटर्स ने प्रकाशित किया था. इसमें 36 वर्षीया इनास अबू मामार को अपनी पांच वर्षीय भतीजी सैली के शव को गोद में लिए हुए दिखाया गया है, जो अपनी मां और बहन के साथ गाजा के खान यूनिस में 17 अक्तूबर, 2023 को तब मारी गयी थी, जब एक इस्राइली मिसाइल ने उनके घर पर हमला किया था.

‘Valim-babena’ के लिए ओल्वेज ने जीता पुरस्कार

दक्षिण अफ्रीका के ली-एन ओलवेज ने जर्मन पत्रिका GEO द्वारा प्रकाशित वालिम-बाबेना के लिए फोटो स्टोरी का पुरस्कार जीता है. स्टोरी की एक फोटो में ‘दादा पॉल’, 91 वर्ष Paul Rakotozandriny, जो 11 वर्षों से Dementia से पीड़ित हैं, अपनी नातिन Odliatemix Rafaraniriana के साथ मेडागास्कर में चर्च जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. फोटो की कहानी मेडागास्कन, यानी मालागासी सिद्धांत ‘Valim-babena’ को दर्शाती है कि बड़े बच्चों का कर्तव्य है कि वे अपने अपने माता-पिता की सहायता करें. दादा पॉल की देखभाल उनकी 41 वर्षीय बेटी Fara Rafaraniriana करती हैं. मेडागास्कर में, डिमेंशिया के बारे में सार्वजनिक जागरूकता की कमी है, जिसका अर्थ है कि यहां मेमोरी लॉस के लक्षण दिखने पर अक्सर लोगों को बुरा-भला कहा जाता है.

‘The Two Walls’ के लिए सेगर्रा ने जीता पुरस्कार

वेनेजुएला के एलेजांद्रो सेगर्रा ने न्यूयॉर्क टाइम्स और ब्लूमबर्ग द्वारा प्रकाशित ‘द टू वॉल्स’ के लिए long-term project award जीता है. इस फोटो में migrants द्वारा विपरित परिस्थितियों से निपटने की स्थिति को प्रदर्शित किया गया है. यह प्रोजेक्ट सेर्गरा के 2017 के उन अनुभवों पर आधारित है, जब वे वेनेजुएला से मैक्सिको माइग्रेट कर रहे थे. इसकी एक फोटो में asylum seekers को दिखाया गया है, जो तपचुला- सीमा से लगभग 25 मील (40 किमी) दूर स्थित है- में असाइलम एड की सुनवाई के लिए Mexican Commission for Refugee के गेट पर प्रतीक्षा कर रहे हैं.

कोचेतोवा ने जीता War Is Personal के लिए पुरस्कार

इस कॉम्पिटिशन में यूक्रेन की जूलिया कोचेतोवा ने भी पुरस्कार जीता है. उनकी फोटो ‘War Is Personal’ को ओपन फॉर्मेट के लिए पुरस्कार मिला है. इस प्रोजेक्ट की एक फोटो में खार्किव क्षेत्र के जेलीन में एक बच्चे द्वारा ‘checkpoint’ स्थापित करने हुए दिखाया गया है. यूक्रेन में रूस द्वारा किये जा रहे युद्ध को लेकर कोचेतोवा ने एक निजी वेबसाइट बनायी है जो photojournalism को एक डायरी के documentary style के साथ जोड़ती है, ताकि दुनिया को दिखाया जा सके कि युद्ध की रोजमर्रा की वास्तविकता कैसी होती है. इस प्रोजेक्ट में यूक्रेन के एक इलस्ट्रेटर और डीजे के सहयोग से कविता, ऑडियो क्लिप और संगीत को भी शामिल किया गया है.

World Press Photo की वार्षिक प्रदर्शनी में शामिल होंगी सभी इमेज


इन सभी इमेजेज को वर्ल्ड प्रेस फोटो की वार्षिक प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में दिखाया जायेगा. इस प्रदर्शनी के एम्स्टर्डम, लंदन, मैक्सिको सिटी, रियो डी जेनेरियो, हांगकांग और सिडनी सहित दुनिया भर में 60 से अधिक स्थानों पर आयोजित किये जाने की उम्मीद है. इस वर्ष का वर्ल्ड फोटो एग्जिबिशन तीन मई से 27 मई तक बरो यार्ड्स, लंदन में आयोजित किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें