Watch Video: मॉन्टाना के कालिस्पेल सिटी एयरपोर्ट के पास सोमवार दोपहर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फ्लैटहेड काउंटी शेरिफ ब्रायन हेइनो के मुताबिक दोपहर 2:08 बजे विमान से इमरजेंसी कॉल मिली, जिसके बाद तुरंत आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटना के बाद विमान टकराते ही आग पकड़ गया. शुरुआती वीडियो में धुआं और आग की लपटें साफ दिखाई दीं, जो त्वरित रूप से आसपास की घास वाली जगह तक फैल गईं. कालिस्पेल फायर डिपार्टमेंट के चीफ जय हेगन ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग पर जल्द नियंत्रण पा लिया.
Watch Video Kalispell City Airport Small Plane Crash: चार यात्री घायल
विमान में कुल चार लोग सवार थे, पायलट और तीन यात्री. सभी को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री की जान को कोई खतरा नहीं है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान टैक्सीवे पर दूसरे विमान से टकराया हो सकता है या लैंडिंग के दौरान तकनीकी समस्या आई हो. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: समुद्र की चोटी पर कार में बैठे कर रहे थे रोमांस, अचानक हुआ कुछ ऐसा, दोनों की दर्दनाक मौत
एयरपोर्ट बंद
सुरक्षा के मद्देनजर कालिस्पेल सिटी एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय पुलिस आपातकालीन स्थिति का प्रबंधन कर रही है. प्रतिनिधि रायन जिंक ने कहा कि मेरी टीम मौके पर मौजूद है. किसी को गंभीर चोट नहीं आई, इसके लिए हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं. हम स्थानीय प्रशासन की हर संभव मदद करेंगे.
🚨🛬Small plane crashes at Kalispell City Airport
— Chat News Hub (@chatnewshub) August 11, 2025
Initial reports indicate a small plane had an issue on the runway and crashed into another plane on the taxiway.
Flathead County Sheriff Brian Heino tells MTN that the extent of any injuries is not known at this time.#Montana… pic.twitter.com/JaLCQlBcdp
यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद फिर फैला वायरस, इस देश में मचा हाहाकार, निपटने के लिए उतारे गए सैनिक और ड्रोन

