16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समुद्र की चोटी पर कार में बैठे कर रहे थे रोमांस, अचानक हुआ कुछ ऐसा, दोनों की दर्दनाक मौत

Brazil Couple Death: 1,300 फुट ऊंची खाई के किनारे एक जोड़ा अपने प्यार के पलों में मग्न था, तभी उनकी कार... पुलिस ने बताया, मौत की असली वजह अभी रहस्य बनी हुई है.

Brazil Couple Death: ब्राजील के वेंडा नोवा डो इमिग्रांटे शहर के पास 1,300 फुट ऊंची खाई के किनारे रुक कर सेक्स कर रहे एक कपल की दर्दनाक मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब उनकी कार अचानक खाई में गिर गई. पुलिस के मुताबिक, कपल की तेज हरकतों की वजह से कार आगे बढ़ी और नियंत्रित नहीं रह पाई. करीब 1 बजे रात को गाड़ी खाई से लुढ़ककर नीचे जा गिरी. पुलिस ने बताया कि महिला और पुरुष दोनों नंगे हालत में कार से बाहर फेंके गए थे, क्योंकि गाड़ी के गिरने की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वे करीब 100 मीटर नीचे फेंके गए. उनकी कार और दोनों शव निजी संपत्ति में मिले. मृतकों की उम्र क्रमशः 42 वर्ष और 26 वर्ष थी.

Brazil Couple Death: कार की स्थिति और जांच

स्थानीय पुलिस अधिकारी अल्बर्टो रोक परेस ने मीडिया को बताया कि हादसे की जगह पर किसी भी तरह की हिंसा या मारपीट के कोई निशान नहीं मिले. साथ ही, कार का हैंडब्रेक लगा हुआ था, जिससे पता चलता है कि यह कोई जानबूझकर किया गया कृत्य नहीं था. पुलिस का मानना है कि कपल की अंदर की हलचल के कारण कार अपने स्थान से खिसक गई और खाई में गिर गई.

पढ़ें: डूबने वाला है ये देश, हजारों लोगों की जान दांव पर! कहीं आप तो नहीं रहते यहां?

मारकोन डा सिल्वा कार्डोसो, जो मशीन ऑपरेटर थे, ने कुछ ही समय पहले अपने भाई और उसकी गर्लफ्रेंड को छोड़ने के बाद कपल के साथ रुकने का फैसला किया था. उनकी पार्टनर, अड्रियाना माचाडो रिबेरो, अपनी मां की बेकरी में काम करती थीं. दोनों छह महीने से साथ थे और उनके रिश्ते में किसी तरह की विवाद या मारपीट की कोई खबर नहीं थी. अड्रियाना के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी, जिन्हें वह छोड़ गईं.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में पावर बैंक ले जाना हुआ मना, इन एयरलाइंस ने लगाया बैन, जानिए कब से होगा लागू

Brazil Couple Death in Hindi: हादसे के बाद बचाव कार्य

कर्मचारी ने सुबह करीब 7 बजे दोनों के शव और कार की बदहाल हालत देखी. फायरब्रिगेड के कर्मियों को खड़ी चट्टान से नीचे उतरकर दोनों के शव निकालने में काफी मुश्किल हुई. मारकोन का शव खाई के नीचे पाया गया, जबकि अड्रियाना का शव और नीचे गहरे स्थान पर मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हादसे को एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना मानती है. कपल की मौत उनके अपने व्यवहार से हुई दुर्घटना को ही प्राथमिक कारण माना जा रहा है, ना कि किसी बाहरी कारण या अपराध की.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel