Video : एलन मस्क की स्पेसएक्स ने गुरुवार को टेस्ट के कुछ ही मिनटों बाद अंतरिक्ष में स्टारशिप पर कंट्रोल खो दिया. इसके कारण इंजन बंद हो गए. कंपनी ने प्रोग्राम का लाइव स्ट्रीम किया. लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. इसमें नजर आ रहा है कि दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के नजदीक शाम के समय आसमान में अंतरिक्ष यान का आग के गोले जैसा मलबा दिखाई दिया. देखें वीडियो
स्पेसएक्स ने टेक्सास के बोका चीका स्थित अपने लॉन्च पैड से स्टारशिप लॉन्च किया. उड़ान की शुरुआत में सब कुछ सामान्य नजर आया. सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक अपना काम किया. बूस्टर ने लॉन्च के बाद खुद को स्टारशिप से अलग कर लिया. कंपनी ने बयान जारी किया. इसके अनुसार, यह अपेक्षित तरीके से समुद्र में गिरा.