US Open Final Trump Booed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क के आर्थर आश स्टेडियम में चल रहे US Open पुरुष सिंगल्स फाइनल में दर्शकों ने ‘बू’ (हूटिंग) किया. मैच में स्पेन के कार्लोस अल्काराज और इटली के जानिक सिनर आमने-सामने थे. स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर ट्रंप को दिखाया गया, जिससे दर्शकों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. ABC चैनल ने ट्रंप को स्टेडियम के बॉक्स से निकलते और हाथ हिलाते दिखाया, जबकि वहां की भीड़ की आवाज कैद नहीं हुई. बाद में ESPN के कवरेज में दर्शकों की तालियों और ‘बू’ (हूटिंग) की आवाजे स्पष्ट रूप से सुनाई दीं.
USTA का अनुरोध और सुरक्षा इंतजाम
यूएस टेनिस एसोसिएशन (USTA) ने प्रसारकों से अनुरोध किया था कि ट्रंप की उपस्थिति पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को हाइलाइट न किया जाए. USTA प्रवक्ता ने कहा कि संगठन नियमित रूप से किसी भी ऑफ-कोर्ट व्यवधान को प्रमुखता देने से बचने की कोशिश करता है. स्टेडियम में लगभग 24,000 लोग पहुंचे थे और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस समेत अन्य संघीय सुरक्षा अधिकारियों ने बैग चेक और मेटल डिटेक्टर से सभी को गुजारने का कड़ा इंतजाम किया.
फैंस की नाराजगी और देरी का कारण
मैच, जो दोपहर 2 बजे शुरू होना था, सुरक्षा व्यवस्था के कारण आधे घंटे देरी से शुरू हुआ. ब्रुकलीन के निजी इक्विटी कर्मचारी केविन ने रॉयटर्स से कहा कि ट्रंप की वजह से उन्हें 1.5 घंटे इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सौ फीसदी उनकी वजह से. बहुत स्वार्थी. उन्हें पता होना चाहिए था कि इस तरह के इवेंट में देरी हो सकती है, खासकर उस शहर में जो उन्हें पसंद नहीं करता. Page Six के अनुसार, पूरे आयोजन में अराजकता का माहौल था. “कार पार्किंग में नहीं जा पा रही थीं और लोग मीलों पैदल चल रहे थे. यहां तक कि सेलिब्रिटीज को भी आम लोगों की तरह इंतजार करना पड़ा.”
BREAKING: Donald Trump just got mercilessly booed at the U.S. Open. No wonder his administration tried to ban networks from sharing this. pic.twitter.com/QJTfvYGJFK
— Democratic Wins Media (@DemocraticWins) September 7, 2025
Here’s Donald Trump arriving at the U.S. OPEN in NEW YORK CITY.
— Lucas Sanders 💙🗳️🌊💪🌈🚺🟧 (@LucasSa56947288) September 7, 2025
Is he getting boo?
pic.twitter.com/abugYt1Dtk
US Open Final Trump Booed: कुछ फैंस ने जताई समझदारी
हालांकि, सभी दर्शक नाराज नहीं थे. मिशिगन की रिटायर्ड टेनिस फैन कारेन स्टार्क ने कहा, “ट्रंप कहीं भी जा सकते हैं और मैच देख सकते हैं.” सीक्रेट सर्विस ने भी माना कि राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के चलते देरी हुई. प्रवक्ता ने कहा कि हम मानते हैं कि राष्ट्रपति के दौरे के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था ने दर्शकों के लिए देरी पैदा की. हम सभी फैंस के धैर्य और समझदारी की सराहना करते हैं.”
USTA की तैयारी और ट्रंप की प्रतिक्रिया
USTA ने टिकटधारकों को जल्दी आने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने का संदेश देकर देरी को कम करने की कोशिश की. वाशिंगटन लौटने पर ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें मैच में आकर अच्छा लगा और दोनों खिलाड़ियों की ‘अविश्वसनीय प्रतिभा’ की तारीफ की. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “दर्शक बहुत अच्छे थे. मुझे नहीं पता था कि क्या उम्मीद करनी चाहिए. आमतौर पर ऐसा कहा जाता कि यह एक ‘प्रोग्रेसिव’ भीड़ होती है.” राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर वाशिंगटन, न्यू जर्सी और फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते हैं और राष्ट्रपति रहते हुए सुपर बाउल और UFC जैसे खेल आयोजनों में भाग लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाओं का सामना कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: रेगिस्तान में मछली! दो फुटबॉल मैदान जितनी लंबी फिश रॉक ने अल-उला रेगिस्तान में मचाई हलचल

