14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 मिनट में दो अमेरिकी विमान समंदर में… साउथ चाइना सी में मचा हड़कंप! क्या ड्रैगन ने चली कोई नई चाल?

US Navy Jet Helicopter Crash: साउथ चाइना सी में 30 मिनट के अंतर पर दो अमेरिकी सैन्य विमान क्रैश, वजह अब तक साफ नहीं. चीन ने कहा सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा हुआ. संवेदनशील समय में हुई इन घटनाओं ने शक और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा दिए हैं. नेवी जांच में जुटी हुई है.

US Navy Jet Helicopter Crash: दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के दो सैन्य विमान, एक हेलीकॉप्टर और एक लड़ाकू जेट, सिर्फ 30 मिनट के अंदर समंदर में गिर जाएं. वह भी उस जगह जहां चीन और अमेरिका का आमना-सामना सबसे ज्यादा होता है. मामला साउथ चाइना सी का है. टेंशन पहले से थी, अब यह हादसा कई शक भी खड़े कर रहा है. साउथ चाइना सी में रविवार को अमेरिका के दो नौसेना विमान समंदर में गिर गए. सबसे पहले MH-60R Seahawk हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. इसके ठीक 30 मिनट बाद F/A-18F Super Hornet फाइटर जेट भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों ही विमान USS Nimitz एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान पर थे. यह इलाका वैसे ही चीन और अमेरिका के बीच तनाव का केंद्र रहता है, इसलिए इन हादसों ने शक बढ़ा दिया है.

US Navy Jet Helicopter Crash: समंदर में गिरा Seahawk और Super Hornet

US Pacific Fleet के मुताबिक Seahawk हेलीकॉप्टर रविवार दोपहर 2:45 बजे गिरा. तीन लोग सवार थे, सभी को बचा लिया गया. ठीक 3:15 बजे Super Hornet जेट भी गिर गया. दोनों पायलट इजेक्ट हुए और उन्हें भी रेस्क्यू कर लिया गया. बचाए गए सभी लोग स्थिर हालत में हैं. USS Nimitz इस समय साउथ चाइना सी में ऑपरेशन पर है और इसे 2026 में रिटायर किया जाएगा.

चीन बोला- यह सैन्य अभ्यास था

सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह हादसा सैन्य अभ्यास के दौरान हुआ. रॉयटर्स के अनुसार चीन ने यह भी कहा कि मानवीय मदद की जरूरत पड़े तो वह तैयार है. हालांकि अमेरिकी नौसेना ने अब तक यह नहीं बताया कि दोनों विमान उस समय इस क्षेत्र में क्या कर रहे थे.

साउथ चाइना सी- सबसे ज्यादा खींचतान वाला समुद्री इलाका

यह इलाका इसलिए खास है क्योंकि चीन लगभग पूरे समुद्र को अपना बताता है. जबकि कई देशों को यह मंजूर नहीं. एक अंतरराष्ट्रीय अदालत भी बीजिंग के दावे को गलत मान चुकी है. इसके बावजूद चीन ने यहां कृत्रिम द्वीप बनाकर सैन्य ठिकाने तैयार कर लिए हैं. सीएनएन के अनुसार अमेरिका की नौसैनिक गतिविधियां चीन की बढ़त को चुनौती देने के लिए होती हैं ताकि समुद्री रास्ते सबके लिए खुले रहें.

टाइमिंग ने बढ़ाए सवाल

ये हादसे ऐसे समय में हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ASEAN की बैठक के लिए मलेशिया में हैं. उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होनी है. दोनों देशों के बीच तनाव पहले से है, हालांकि अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक व्यापारिक फ्रेमवर्क के जरिए माहौल सामान्य करने की कोशिश की है. ऐसे में यह घटना फिर से रिश्तों में तल्खी ला सकती है.

लोग बोले- यह संयोग नहीं

सोशल मीडिया पर संयोग और साजिश की चर्चा तेज है. कई लोगों ने शक जताया कि दोनों घटनाएं किसी बाहरी वजह का नतीजा हो सकती हैं. राजनीतिक कमेंटेटर ब्रायन क्रैसेनस्टीन ने लिखा कि  इसके होने की संभावना लगभग 1:5 अरब है. शायद यह संयोग नहीं है. कुछ ने माना कि तकनीकी समस्या हो सकती है. पत्रकार नूरी विताची ने पोस्ट किया है कि दोनों विमान 30 मिनट के अंतर पर समुद्र में गिरे… करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ और छवि पर भी चोट. इस साल की शुरुआत में एक और Super Hornet जेट रेड सी में खो चुका है, जो शक को और बढ़ा देता है.

जांच किन बातों पर होगी

अमेरिकी नौसेना इन बिंदुओं पर जांच कर रही है. क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी थी, उड़ान के दौरान मौसम, लोकेशन की दिक्कत या मेंटेनेंस में कोई चूक हुई या क्या किसी बाहरी ताकत ने दखल दिया Seahawk हेलीकॉप्टर पनडुब्बियों पर नजर रखने और रेस्क्यू मिशन में काम आता है. Super Hornet लड़ाकू और स्ट्राइक मिशन दोनों में इस्तेमाल होता है. दोनों भरोसेमंद विमान माने जाते हैं, हालांकि इनकी देखभाल काफी सख्त होती है.

एक Super Hornet की कीमत 60 मिलियन डॉलर से अधिक होती है. Seahawk भी करोड़ों में आता है. उपकरण का नुकसान तो है ही, पर सबसे बड़ी चिंता अमेरिका की सैन्य विश्वसनीयता पर पड़ने वाला असर है.

ये भी पढ़ें:

टोक्यो में ट्रंप की धमाकेदार एंट्री! जापान की पहली महिला PM से मुलाकात, क्या एशिया में शुरू होगा कोई नया खेल?

पूर्वोत्तर भारत को दिखाया बांग्लादेश का हिस्सा! मुहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी जनरल को दिया ‘विवादित नक्शे’ वाला गिफ्ट

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel