UAE President Al Nahyan official visit Pakistan: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों में एक नया मुकाम देखने को मिला. दोनों देशों की रणनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंचे. यह उनकी पाकिस्तान की पहली औपचारिक राजकीय यात्रा है, जिसे दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से खास माना जा रहा है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर हुई यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है और क्षेत्रीय स्तर पर भी कई अहम घटनाक्रम चल रहे हैं.
एक दिवसीय दौरे पर आए शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद स्थित नूर खान एयरबेस पर गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने गले लगाकर शेख जायद को सम्मान दिया, उनके पीछे सीडीएफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भी वही किया. शेख के विमान के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पारंपरिक हवाई सलामी दी और पूरे मार्ग में उनके विमान के साथ उड़ान भरी. इससे पहले शेख मोहम्मद बिन जायद इस वर्ष जनवरी में निजी यात्रा पर पाकिस्तान आए थे, लेकिन यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा मानी जा रही है.
खलीज टाइम्स के अनुसार, इस्लामाबाद पहुंचने पर उनके सम्मान में एक औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए, 21 तोपों की सलामी दी गई और ऑनर गार्ड ने राष्ट्रपति को सलामी दी. सैन्य और पारंपरिक बैंडों ने औपचारिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि रास्ते के दोनों ओर खड़े बच्चों के समूह यूएई और पाकिस्तान के झंडे लहराते नजर आए.
डेलीगेशन में कौन-कौन?
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यूएई के राष्ट्रपति एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान पहुंचे हैं. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूएई राष्ट्रपति के साथ आए शेख सुल्तान बिन हमदान अल नाहयान (यूएई राष्ट्रपति के सलाहकार), शेख मोहम्मद बिन हमद बिन तहनून अल नाहयान (यूएई राष्ट्रपति के सलाहकार), सलेम मोहम्मद अल जाबी (पाकिस्तान में यूएई के राजदूत) सहित कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. इस दौरे के दौरान उनकी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ विस्तृत बातचीत प्रस्तावित है, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा की जाएगी. साथ ही, आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. दोनों नेता व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा सहयोग और आर्थिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं.
यूएई पाकिस्तान का प्रमुख व्यापारिक साझेदार
यूएई पाकिस्तान के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में शामिल है और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं. यूएई में विभिन्न क्षेत्रों में लाखों पाकिस्तानी नागरिक कार्यरत हैं, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा, रक्षा, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में भी दोनों देशों के बीच सहयोग देखने को मिलता है. यूएई ने कई मौकों पर पाकिस्तान को वित्तीय सहायता और मानवीय मदद भी प्रदान की है.
इस वर्ष एमओयू पर हुए थे हस्ताक्षर
इस वर्ष अप्रैल में पाकिस्तान और यूएई ने दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क और सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. ऐसे में शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की यह यात्रा न केवल द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग के लिहाज से भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यूएई पाकिस्तान के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है और वहां काम कर रहे हजारों पाकिस्तानी नागरिकों के जरिए पाकिस्तान को बड़ी मात्रा में रेमिटेंस प्राप्त होती है. दोनों देश रक्षा, ऊर्जा और निवेश परियोजनाओं में सहयोग करते हैं, जबकि यूएई कई बार पाकिस्तान को वित्तीय सहायता और मानवीय मदद भी देता रहा है.
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तानी परमाणु हथियारों से US को डरना चाहिए, पुतिन-बुश के बीच सालों पहले हुई बातचीत आई सामने

