19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स केस में ट्रम्प पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना, ट्रम्प बोले ‘Not Guilty’

एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स केस में ट्रम्प पर 1.22 लाख डॉलर कर जुर्माना लगाया गया है. सुनवाई के दौरान अदालत में प्रोसेक्यूटर ने ट्रंप पर 34 आरोप लगाए. लेकिन ट्रंप ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया. वहीं ट्रम्प के लिए राहत की खबर ये है कि उनपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा.

एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स केस में ट्रम्प पर 1.22 लाख डॉलर कर जुर्माना लगाया गया है. सुनवाई के दौरान अदालत में प्रोसेक्यूटर ने ट्रंप पर 34 आरोप लगाए. लेकिन ट्रंप ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया. अब कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय की है.

ट्रम्प ने कहा ‘Not Guilty’

हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों से खुद को बेकसूर बताया है. इस मामले में मैनहट्टन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. अब अगली सुनवाई दिसंबर में होगी. सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 4 दिसंबर तय की है. जिसमें ट्रंप को फिर से कोर्ट में पेश होना होगा.

जनवरी में शुरू हो सकता है ट्रायल 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की सुनवाई के दौरान तीन उदाहरणों का हवाला दिया गया. पहला ट्रंप टॉवर के दरबान को 30,000 डॉलर, महिला को 150,000 डॉलर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस को 130,000 डॉलर देने की बात कही. वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी जज का कहना है कि ट्रंप के खिलाफ जनवरी 2024 से मुकदमा शुरू हो सकता है.

ट्रंप ने राज को छिपाने के लिए $130,000 का अवैध तरीके से भुगतान किया

सुनवाई के दौरान ट्रम्प पर आरोप लगाया गया कि ट्रंप ने राज को छिपाने के लिए $130,000 का अवैध तरीके से भुगतान किया. उन्होंने कहा था पोर्न स्टार से संबंध होने की जानकारी सामने आने से उनके राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी अभियान पर असर पड़ता, इसलिए ये भुगतान किया गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्रायल जनवरी 2024 में शुरू हो सकता है.

ट्रंप ने अपने पूर्व वकील को दिए पैसे 

16 पन्नों के अभियोग में आरोप लगाया गया है कि ट्रंप ने अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन को नियमों का उल्लंघन करते हुए $ 130,000 दिए. पूर्व राष्ट्रपति और अन्य ने 2016 के अमेरिकी चुनाव से पहले उनके बारे में नकारात्मक जानकारी के प्रकाशन को दबाने के लिए एक योजना के जरिए चुनावी कानूनों का उल्लंघन किया. इस भुगतान में एडल्ट स्टार को की गई पेमेंट भी शामिल है.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel