22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात युद्ध रोके, नोबेल शांति पुरस्कार कब मिलेगा? ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के कई युद्धों को रोकने का फिर किया दावा!

Trump Claims Stopped Seven Wars: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनके ‘ट्रेड से शांति’ फॉर्मूले ने भारत-पाकिस्तान समेत सात युद्ध रोक दिए. रूस-यूक्रेन संघर्ष तक पर टिपण्णी, नोबेल शांति पुरस्कार का सुझाव और अमेरिका की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा के बारे में बताया.

Trump Claims Stopped Seven Wars: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने दावा किया कि उनके “ट्रेड” वाले कूटनीति फॉर्मूले ने भारत और पाकिस्तान के बीच के संघर्ष को खत्म कर दिया. साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि सात युद्ध रोकने के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अमेरिकी कॉर्नरस्टोन इंस्टीट्यूट फाउंडर्स डिनर में इस दावे को जोर-शोर से दोहराया.

अमेरिका को अब पहले से ज्यादा सम्मान मिलता है

इस डिनर में ट्रंप ने कहा, “हम दुनिया के मंच पर ऐसे काम कर रहे हैं कि हमें पहले से कहीं ज्यादा सम्मान मिल रहा है. हम शांति समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं.” उनके अनुसार, अमेरिका की कूटनीति अब विश्व स्तर पर ऐसी प्रशंसा पा रही है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.

पढ़ें: बगराम एयरबेस लौटाओ नहीं तो भारी परिणाम! ट्रंप ने तालिबान को दी खुली धमकी, अमेरिका की नजर चीन के परमाणु जखीरे पर

Trump Claims Stopped Seven Wars: भारत-पाकिस्तान से लेकर अफ्रीका तक

ट्रंप ने अपनी “ट्रेड से शांति” रणनीति का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान को सोचिए. उन्होंने लड़ाई रोक दी, क्योंकि मैंने कहा कि अगर आप लड़ेंगे तो ट्रेड नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि उनकी इस नीति ने थाईलैंड और कंबोडिया, आर्मेनिया और अज़रबैजान, कोसोवो और सर्बिया, इजराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, रवांडा और कांगो जैसी देशों में संघर्ष को भी रोका. ट्रंप का दावा है कि इनमें से 60% युद्ध ट्रेड के माध्यम से रोके गए.

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि अगर वे इसे खत्म कर देंगे तो नोबेल शांति पुरस्कार मिल सकता है. ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने तो सात युद्ध पहले ही रोक दिए हैं. ये सिर्फ एक और बड़ा युद्ध है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका पुतिन के साथ अच्छा संबंध है, और रूस-यूक्रेन संघर्ष को भी एक तरह या दूसरी तरह सुलझाया जा सकता है.

ट्रंप की “ट्रेड से शांति” थ्योरी

साफ है कि ट्रंप का मानना है कि युद्ध रोकने का सबसे आसान तरीका है, व्यापार. चाहे वह भारत-पाकिस्तान हो, थाईलैंड-कंबोडिया या इजराइल-ईरान, उनके मुताबिक अगर देशों को ट्रेड करना है तो उन्हें लड़ाई रोकनी होगी. उनके बयान के मुताबिक, यही रणनीति उन्हें विश्व स्तर पर “सम्मान” दिला रही है और उन्हें लगता है कि इसके लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: काहिरा के म्यूजियम से 3,000 साल पुराना फराओ का सोने का कड़ा गायब, मिस्र में हड़कंप- क्या तस्करों ने रचा है बड़ा खेल?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel