Sydney Bondi Beach Shooters: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदी फेस्टिवल हनुक्का त्यौहार के दौरान बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के लिए जिम्मेदार दोनों हमलावरों की पहचान पिता–पुत्र के रूप में हुई है. उनकी पहचान साजिद अकरम और नवीद अकरम के तौर पर की गई है. 24 वर्षीय नवीद अकरम को मौके से गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां वह पुलिस निगरानी में है. उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है. वहीं उसके पिता, 50 वर्षीय साजिद अकरम, जो एक फल की दुकान के मालिक थे, गोलीबारी के दौरान मारा गया. इस हमले में एक बच्चे सहित 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस नरसंहार को आतंकवादी हमला माना जा रहा है.
सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने पुष्टि की कि रविवार को हुए हमले में केवल दो ही बंदूकधारी शामिल थे, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस आयुक्त लैन्यन ने बताया कि तीसरे हमलावर की तलाश अब बंद कर दी गई है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि हमले को अंजाम देने से पहले दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों से कहा था कि वे जर्विस बे में सप्ताहांत की मछली पकड़ने की यात्रा पर जा रहे हैं. यह हमला, जो पिछले 30 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है, रविवार को हुआ जब दोनों लोगों ने एक सार्वजनिक आयोजन के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी. सिडनी के इस समुद्र तट पर स्थानीय लोग, पर्यटक और अन्य लोग ‘हनुक्का बाय द सी’ उत्सव में हिस्सा लेने के लिए एकत्र हुए थे.

अहमद ने बचाई जान
चश्मदीदों ने तेज धमाकों की आवाजें, घायल लोगों को और जान बचाने के लिए समुद्र तट से भागते लोगों की अफरातफरी का वर्णन किया. इस हमले के दौरान अहमद नाम के एक आम नागरिक ने बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर को काबू में कर उसका हथियार छीन लिया, इससे पहले कि पुलिस हस्तक्षेप कर पाती. इस साहसी राहगीर ने एक कार के पीछे छिपकर हमलावर के पास पहुंचकर उससे हथियार छीना और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरे हमलावर साजिद अकरम को पुलिस ने गोली मारकर ढेर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि दोनों को उच्च क्षमता वाले हथियार कैसे मिले और क्या इस हमले में कोई अन्य सहयोगी भी शामिल था. पुलिस को हमलावरों के वाहन से तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) भी मिले हैं. इसके अलावा, सिडनी में कई जगहों पर छापेमारी की गई, जिनमें बोनिरिग स्थित नवीद अकरम का घर भी शामिल है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे “यहूदी-विरोधी नफरत से प्रेरित बुराई का कृत्य” बताया. उन्होंने इस तरह की हिंसा को जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया और ऑस्ट्रेलिया के यहूदी समुदाय के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें:-
सुरक्षा गारंटी के लिए जेंलेंस्की ने NATO से न जुड़ने के दिए संकेत, लेकिन सीमा पर समझौता अस्वीकार
जॉनसन कंपनी के प्रोडक्ट से हुआ कैंसर, कोर्ट ने दिया 362 करोड़ मुआवजा का आदेश

