Super Typhoon Ragasa: आपने फिल्मों में देखा होगा जब समंदर की लहरें शहर में घुस आती हैं और सबकुछ तहस-नहस कर देती हैं. अब सोचिए, वही नजारा असल जिंदगी में घटे तो? यही हुआ ताइवान और चीन में, जहां सुपर टायफून रागासा ने कहर बरपा दिया है. किसी के घर टूटे, किसी की जान गई, और किसी को भागकर सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ा.
ताइवान के लिए यह तूफान किसी बड़े हादसे से कम नहीं रहा. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, 17 लोग मारे गए, 18 घायल हुए और करीब 100 लोग अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं. इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Super Typhoon Ragasa: लग्जरी होटल में समंदर का हमला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो हांगकांग के लक्जरी होटल फुलर्टन का है, जहां तूफान की लहरें सीधे रिसेप्शन एरिया में घुस गईं. पल भर में पानी ने अंदर रखी सारी चीजों को तोड़-फोड़ कर दिया.
This happened at the Fullerton Hotel Ocean Park in Hong Kong a couple hours ago. I have never seen anything like this before.
— Eric Yeung 👍🚀🌕 (@KingKong9888) September 24, 2025
I was up at 4 am taping my windows because water was just pouring in…
Ragasa is indeed a super Typhoon 🌀… pic.twitter.com/O59FJbGLsE
चीन में सबसे ताकतवर तूफान का अलर्ट
चीन का गुआंगदोंग प्रांत, जिसे दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब कहा जाता है, इस तूफान की सीधी चपेट में है. CGTN के मुताबिक, यह इस साल अब तक चीन में दस्तक देने वाला सबसे ताकतवर तूफान हो सकता है. इस तुफान के कारण अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाए जा चुके हैं. गुआंगदोंग और हैनान प्रांत में लेवल-III अलर्ट लागू है.
Storm surges from Super Typhoon Ragasa caused flooding, yet a man stood in the stormy waves, seemingly unfazed, risking his safety. pic.twitter.com/6eglLylA4a
— Moments that Matter (@_fluxfeeds) September 24, 2025
Super Typhoon Ragasa: 212 km/h की रफ्तार, बांध टूटा
चीन के झुहाई शहर में हवाओं की रफ्तार 212 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. वहीं ताइवान के हुआलिएन काउंटी में एक बांध टूट गया, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए जिससे कि हवाई अड्डे–पुल–सड़कें सब बंद कर दिए गए. तूफान के असर से चीन और हांगकांग में जिंदगी ठप हो चुकी है. शेनझेन एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. ग्वांगझू में बुधवार शाम तक सारी फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं. हांगकांग-झुहाई-मकाओ ब्रिज बंद कर दिया गया है. मेट्रो, बसें, टैक्सी सब सेवाएं रोक दी गई हैं. यहां तक कि हाईवे भी सील कर दिए गए हैं.
पढ़ें: ‘मैं बहुत दर्द में हूं… चल भी नहीं पा रही’, कैंसर से जूझती 14 साल की जूजा का निधन, दुनिया भर में शोक
Heavy rain from Super Typhoon Ragasa burst a lake on the east coast of Taiwan, with the deluge breaking a bridge and causing flooding in surrounding villages pic.twitter.com/uOpJFPETi8
— Reuters (@Reuters) September 23, 2025
दुकानों से लेकर पेड़ तक की सुरक्षा
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, शेनझेन और हांगकांग में दुकानदार अपनी खिड़कियां टेप से बंद कर रहे हैं, ताकि कांच टूटकर किसी को चोट न पहुंचाए. सड़कों पर कूड़ेदान बांधे जा रहे हैं. यहां तक कि 18,000 से ज्यादा पेड़ काट दिए गए हैं, ताकि हवा से टूटकर गिर न जाएं. नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने चेतावनी दी है कि जैसे-जैसे रागासा तट के करीब पहुंचेगा, इसका असर और खतरनाक होगा. फिलहाल, गुआंगदोंग और आस-पास के इलाके तूफान की मार झेल रहे हैं, लेकिन असली टक्कर का वक्त अभी आना बाकी है.
ये भी पढ़ें: OMG! रेलवे स्टेशन या पूरा शहर? चीन ने बनाया 170 फुटबॉल मैदानों के बराबर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेशन

