22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताइवान और चीन में रागासा का तांडव! सुपर टाइफून ने मचाई तबाही, पुल ढहे, होटल जलमग्न, देखें डरावना वीडियो

Super Typhoon Ragasa: सुपर टाइफून रागासा ने ताइवान में 17 लोगों की जान ले ली जिससे कि चीन के ग्वांगडोंग में 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. 212 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ इस तूफान ने पुलों को गिरा दिया, हवाई अड्डों की सेवाएं बाधित कर दीं और शहरों को अस्त-व्यस्त कर दिया. नीचे दिए वीडियो में रागासा के विनाशकारी असर को देखें.

Super Typhoon Ragasa: आपने फिल्मों में देखा होगा जब समंदर की लहरें शहर में घुस आती हैं और सबकुछ तहस-नहस कर देती हैं. अब सोचिए, वही नजारा असल जिंदगी में घटे तो? यही हुआ ताइवान और चीन में, जहां सुपर टायफून रागासा ने कहर बरपा दिया है. किसी के घर टूटे, किसी की जान गई, और किसी को भागकर सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ा.

ताइवान के लिए यह तूफान किसी बड़े हादसे से कम नहीं रहा. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, 17 लोग मारे गए, 18 घायल हुए और करीब 100 लोग अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं. इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Super Typhoon Ragasa: लग्जरी होटल में समंदर का हमला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो हांगकांग के लक्जरी होटल फुलर्टन का है, जहां तूफान की लहरें सीधे रिसेप्शन एरिया में घुस गईं. पल भर में पानी ने अंदर रखी सारी चीजों को तोड़-फोड़ कर दिया.

चीन में सबसे ताकतवर तूफान का अलर्ट

चीन का गुआंगदोंग प्रांत, जिसे दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब कहा जाता है, इस तूफान की सीधी चपेट में है. CGTN के मुताबिक, यह इस साल अब तक चीन में दस्तक देने वाला सबसे ताकतवर तूफान हो सकता है. इस तुफान के कारण अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाए जा चुके हैं. गुआंगदोंग और हैनान प्रांत में लेवल-III अलर्ट लागू है.

Super Typhoon Ragasa: 212 km/h की रफ्तार, बांध टूटा

चीन के झुहाई शहर में हवाओं की रफ्तार 212 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. वहीं ताइवान के हुआलिएन काउंटी में एक बांध टूट गया, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए जिससे कि हवाई अड्डे–पुल–सड़कें सब बंद कर दिए गए. तूफान के असर से चीन और हांगकांग में जिंदगी ठप हो चुकी है. शेनझेन एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. ग्वांगझू में बुधवार शाम तक सारी फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं. हांगकांग-झुहाई-मकाओ ब्रिज बंद कर दिया गया है. मेट्रो, बसें, टैक्सी सब सेवाएं रोक दी गई हैं. यहां तक कि हाईवे भी सील कर दिए गए हैं.

पढ़ें: ‘मैं बहुत दर्द में हूं… चल भी नहीं पा रही’, कैंसर से जूझती 14 साल की जूजा का निधन, दुनिया भर में शोक

दुकानों से लेकर पेड़ तक की सुरक्षा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, शेनझेन और हांगकांग में दुकानदार अपनी खिड़कियां टेप से बंद कर रहे हैं, ताकि कांच टूटकर किसी को चोट न पहुंचाए. सड़कों पर कूड़ेदान बांधे जा रहे हैं. यहां तक कि 18,000 से ज्यादा पेड़ काट दिए गए हैं, ताकि हवा से टूटकर गिर न जाएं. नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने चेतावनी दी है कि जैसे-जैसे रागासा तट के करीब पहुंचेगा, इसका असर और खतरनाक होगा. फिलहाल, गुआंगदोंग और आस-पास के इलाके तूफान की मार झेल रहे हैं, लेकिन असली टक्कर का वक्त अभी आना बाकी है.

ये भी पढ़ें: OMG! रेलवे स्टेशन या पूरा शहर? चीन ने बनाया 170 फुटबॉल मैदानों के बराबर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेशन

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel