16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं बहुत दर्द में हूं… चल भी नहीं पा रही’, कैंसर से जूझती 14 साल की जूजा का निधन, दुनिया भर में शोक

Zuza Beine Dies After Cancer: 14 साल की जूजा बेइन ने 11 साल तक कैंसर से जंग लड़ी. दर्द, ट्रायल और इलाज के बीच उसने लाखों लोगों को जिंदगी जीने का सबक दिया. अब वो नहीं रही, लेकिन उसकी कहानी इंस्पिरेशन बनकर हमेशा जिंदा रहेगी. पढ़ें उसकी आखिरी यात्रा और परिवार का संदेश.

Zuza Beine Dies After Cancer: सोचिए, जिंदगी की शुरुआत ही तब हो जब डॉक्टर कह दें कि कैंसर है. खिलौनों से खेलने की उम्र में हॉस्पिटल के बेड पर होना. दर्द से जूझना और बार-बार जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश करना. ये किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि अमेरिका की 14 साल की लड़की जूजा बेइन की हकीकत है.

सिर्फ साढ़े तीन साल की थी जब पहली बार कैंसर का पता चला. आठ साल की हुई तो पहली बार कैंसर ने दोबारा हमला किया. इलाज, दवाइयां, बोन मैरो ट्रांसप्लांट ये सब उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गया. सोमवार को वही बीमारी आखिरकार जीत गई और जूजा बेइन ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

परिवार का संदेश – ‘उसका होना हमें बदल गया’

जूजा बेइन के परिवार ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उसने अपने 14 में से 11 साल कैंसर के साथ जिए. फिर भी वो इतनी पूरी और आभारी जिंदगी जी गई, जितना शायद हममें से ज्यादातर कभी नहीं जी पाते. उसका होना हमें हमेशा बदलेगा, और उसका जाना भी. जूजा बाइन की आखिरी वीडियो में उसने उन चीजों के लिए आभार जताया, जिन्हें लोग अक्सर हल्के में ले लेते हैं कि स्वादिष्ट खाना चखना, अलग-अलग हेयरस्टाइल करना, अपने रिश्ते और जानवरों से जुड़ाव महसूस करना. परिवार कहता है, यही उसकी जिदगी की सबसे बड़ी सीख है.

पढ़ें: OMG! रेलवे स्टेशन या पूरा शहर? चीन ने बनाया 170 फुटबॉल मैदानों के बराबर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेशन

Zuza Beine Dies After Cancer: इंटरनेट पर ‘GRWM’ से बनी अपनी पहचान

इंस्टाग्राम पर उसके 19 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे. जूजा बेइन “Get Ready With Me (GRWM)” वीडियो बनाती थी. स्किनकेयर, मेकअप, हेयरस्टाइल दिखाते हुए इलाज की अपडेट भी देती थी. उसकी खासियत यही थी कि वो कैंसर को छुपाती नहीं थी, बल्कि खुलकर बताती थी. वो चाहती थी कि लोग जानें कि कैंसर सिर्फ हिम्मत का नाम नहीं, संघर्ष और टूटन का भी नाम है.सितंबर को Childhood Cancer Awareness Month के तौर पर मनाया जाता है. और इसी महीने जूजा बाइन ने आखिरी वीडियो डाले और उसने लिखा कि कैंसर सिर्फ ताकत नहीं है, संघर्ष भी है. कभी-कभी अपनी गिरावट दिखाने से किसी और को कम अकेला महसूस होता है. उस वीडियो में अस्पताल की तस्वीरें थीं, बाल झड़ने के पल थे और उसके आंसू भी.

ये भी पढ़ें: समुंदर में छुपा है अरबों का सोना, लेकिन निकालना नामुमकिन! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जूजा को ब्लड कैंसर था

एक जगह वो रोते हुए कह रही थी कि मैं बहुत दर्द में हूं. वो लगातार मॉर्फीन पर थी, फिर भी दर्द थमता नहीं था. मैं चल भी नहीं पा रही हूं… बहुत दर्द हो रहा है.सबसे मुश्किल है अलग महसूस करना. जूजा को Acute Myeloid Leukaemia (AML) था, यानी ब्लड कैंसर था. इंस्टाग्राम पर किसी ने पूछा कि सबसे बुरा क्या लगता है? उसने जवाब दिया, “सबसे कठिन है अपने उम्र की लड़कियों से अलग महसूस करना. स्कूल नहीं जा पाना, दोस्तों का न होना, बचपन छिन जाना… और वो दर्द जिसे मैंने सालों झेला है.”

बाल झड़ने का दर्द भी उसने साफ लिखा कि पहली बार तो समझ ही नहीं पाई थी कि क्यों हो रहा है. लेकिन बाद में जब बार-बार झड़ते रहे, तो हर बार दिल तोड़ देने वाला था. जूजा बेइन के माता-पिता ने उसके चाहने वालों से फूलों की जगह दान करने की अपील की है. क्योंकि हाल ही में जूजा के अंकल का भी निधन हो गया था. उनकी पत्नी और बच्चों की मदद के लिए परिवार ने GoFundMe लिंक शेयर किया और कहा कि हम जानते हैं कि जूजा भी यही चाहती.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel