24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अंतरिक्ष से धरती का नजारा और लौटने की बेचैनी, सुनीता विलियम्स ने बताई सफर की कहानी

Sunita Williams: धरती पर वापस लौटने के बाद पहली बार सुनीता विलियम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंतरिक्ष पर बिताए समय के अनुभव को लोगों के साथ साझा किया. साथ ही अपने नए मिशन की भी जानकारी दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sunita Williams: भारतीय मूल की नासा अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स पूरे नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद इस वर्ष मार्च में वापस धरती पर लौटीं. इसके बाद उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने आकर बात की. 31 मार्च को सुनीता विलियम्स ने मीडिया से बात करते हुए अपने अंतरिक्ष में बिताए समय के अनुभव को साझा किया. साथ ही नासा और एलोन मस्क समेत उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने उनकी धरती पर वापसी के लक्ष्य को साकार बनाया है.

सुनीता विलियम्स ने कहा, “हमें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए मैं नासा, स्पेसएक्स, बोइंग और राष्ट्रपति समेत इस मिशन में शामिल सभी लोगों का आभार जताना चाहती हूं. हमें अब वापस धरती पर लौटे लगभग 14 दिन हो गया हैं.”

सुनीता विलियम्स कर रही हैं नए मिशन की तैयारी

सुनीता विलियम्लोस ने कहा लोग हमसे पूछ रहे हैं, आगे अब हम क्या करने वाले हैं? तो आप सभी को बता दूं कि हम एक नए मिशन की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें आने वाली चुनौतियों के लिए हम अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं. अब धीरे-धीरे मेरी तबीयत में सुधार आ रहा है. मैंने कल ही लगभग 3 मील के अपने दौड़ के लक्ष्य को पूरा किया है, जिस पर मुझे खुद पर गर्व हो रहा है. मैंने खुद को शाबाशी देते हुए अपनी पीठ थपथपा रही हूं.

सुनीता विलियम्स ने क्या कहा स्पेस स्टेशन पर बिताए अपने अनुभव के बारे में

सुनीता विलियम्स ने कहा, “हम स्पेस स्टेशन पर जिस मिशन के लिए गए थे, उसके लिए इस्तेमाल किया गया, स्पेसक्राफ्ट हमारे लिए बिल्कुल नया था. हम पहली बार नए स्पेसक्राफ्ट में बैठे थे. इससे पहले भी हमने कई तरह के अंतरिक्ष प्रयोग किए हैं. स्पेस स्टेशन पहुंचकर हमारा उद्देश्य बस किसी तरह इसी मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करना था. लेकिन हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम वहां इतने ज्यादा दिनों के लिए फंस जाएंगे. ऐसा लगता था कि हम दुनिया के चारों ओर नहीं घूम रहे हैं, बल्कि दुनिया हमारे चारों तरफ घूम रही है. लेकिन इस बीच जब लगातार स्पेस स्टेशन पर रोटेशन फ्लाइट आ रही थी, तब हमें विश्वास हो गया कि हम जल्द ही यहां से वापस अपने घर जाएंगे.”

यह भी पढ़े: Earthquake : नमाज पढ़ रहे थे मुस्लिम, अचानक गिरने लगी मस्जिद, 700 से अधिक लोग मारे गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel