28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake : नमाज पढ़ रहे थे मुस्लिम, अचानक गिरने लगी मस्जिद, 700 से अधिक लोग मारे गए

Earthquake : म्यांमार में जुमे की नमाज के दौरान आए भूकंप में 700 से अधिक मुसलमान मारे गए. इसका दावा एक मुस्लिम संगठन ने किया है. बताया जा रहा है कि लोग मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने पहुंचे थे. इसके बाद अचानक मस्जिद हिलने लगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Earthquake : रमजान में जुमे की नमाज के दौरान म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 700 से अधिक नमाजियों की जान चली गई. एक मुस्लिम संगठन की ओर से यह दावा किया गया है. ‘स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमा मुस्लिम नेटवर्क’ की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मस्जिदों में मारे गए लोगों की यह संख्या भूकंप में अब तक मारे गए 1,700 से अधिक लोगों की आधिकारिक संख्या में शामिल है या नहीं.

‘द इरावदी’ ऑनलाइन समाचार साइट पर ‘पोस्ट’ किए गए वीडियो में भूकंप के दौरान कई मस्जिदें गिरती हुई दिखाई दे रही हैं. लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. तुन की ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर मस्जिदों की इमारतें पुरानी थीं.

भूकंप के बाद मलबे में दब गए थे लोग

aljazeera.com ने एक खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि हेट मिन ऊ मंडाले में अपने घर के बगल में एक मस्जिद में रमजान की नमाज से पहले वजू कर रहे थे. मस्जिद के एक हिस्से के साथ उनका घर भी ढह गया, जिससे उनका आधा शरीर दीवार के मलबे में फंस गया. इसमें उनकी दो मौसी दब गई थीं. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग  उन्हें बाहर निकालने के लिए दौड़े लगाई, लेकिन एक मौसी की मौत हो गई. 25 साल के एक लड़के ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया, उनके दो चाचा और उनकी दादी कंक्रीट के ढेर के नीचे फंस गए थे. मलबा हटाने के लिए  कोई सामान नहीं मिला तो उसने अपने हाथों से मलबे को साफ करने का प्रयास किया, लेकिन उसे कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

यह भी पढ़ें : Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद

भूकंप के बाद की भयावह कहानी आई

मांडले क्षेत्र के एक 39 वर्षीय शख्स ने भयावह दृश्य के बारे में बताया. वह सुले कोने गांव में ढह गई मस्जिद के मलबे में फंसे एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेज झटकों के कारण उसे भागना पड़ा. उसने कहा कि मैं उसे बचाने की कोशिश करने के लिए दूसरी बार अंदर गया. मैंने अपने हाथों से चार लोगों को बचाया. लेकिन दुर्भाग्य से, तीन पहले ही मर चुके थे, और एक ने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel