10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suicide Attack In Balochistan: बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 14 लोगों की मौत

Suicide Attack In Balochistan: बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा उस समय दहशत और मातम में डूब गई जब बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) की एक रैली के पास भीषण आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. यह हमला शाहवानी स्टेडियम के पास उस वक्त हुआ, जब बीएनपी नेता सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम समाप्त ही हुआ था.

Suicide Attack In Balochistan: बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में उस समय मातम पसर गया जब बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) की एक रैली के पास आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. इस धमाके में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. धमाका शाहवानी स्टेडियम के पास हुआ, जहां बीएनपी नेता सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद यह विस्फोट हुआ.


अख्तर मेंगल को बनाया गया था निशाना, बाल-बाल बचे.

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हमले का मुख्य निशाना बीएनपी के वरिष्ठ नेता अख्तर मेंगल और उनका काफिला था. हालांकि, वह इस हमले में सुरक्षित बच निकले. घटना के बाद बीएनपी नेता अख्तर मेंगल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए अपनी सुरक्षा की जानकारी दी और मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी.

घायलों में कई की हालत नाजुक, अस्पतालों में अफरा-तफरी

स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर के अनुसार, सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली और एम्बुलेंस तथा राहत दल घटनास्थल पर पहुंच गए. बम स्क्वॉड और जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा, विशेष जांच समिति गठित

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे शांति के दुश्मनों की कायरतापूर्ण हरकत बताया. मुख्यमंत्री ने कहा,“इस तरह की हिंसा का मकसद क्षेत्र को अस्थिर करना और दहशत फैलाना है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि हमले में शामिल आतंकियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ़्तार किया जाए. घटना की जांच के लिए विशेष समिति का गठन भी कर दिया गया है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel