19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पट से हेड शॉट’, 4km दूर से ही 1 गोली में 2 सैनिक ढ़ेर, स्नाइपर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Sniper World Record: यूक्रेन के स्नाइपर ने डोनेट्स्क में 4,000 मीटर की दूरी से एआई और ड्रोन गाइडेंस की मदद से दो रूसी सैनिकों को एक ही गोली में मारकर इतिहास रचा. 14.5 मिमी एलीगेटर राइफल से किया गया यह हमला अब लंबी दूरी की निशानेबाजी का नया विश्व रिकॉर्ड बन गया.

Sniper World Record: रूस-यूक्रेन युद्ध में तकनीकी उन्नति का जोरशोर से इस्तेमाल हो रहा है. यूक्रेन के एक स्नाइपर ने 4,000 मीटर (चार किलोमीटर) की दूरी से दो रूसी सैनिकों को सिर्फ एक गोली के जरिए मार गिराया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कारनामे में स्नाइपर ने एआई तकनीक का इस्तेमाल किया. यह हमला 14 अगस्त को डोनेट्स्क में किया गया.

स्नाइपर ने घरेलू स्तर पर निर्मित 14.5 मिमी स्निपेक्स एलीगेटर राइफल का इस्तेमाल किया. यह हथियार लगभग 25 किलोग्राम वजनी और 2 मीटर लंबा है, जिसे लंबी दूरी पर कर्मियों और उपकरणों को निशाना बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी बैरल लंबाई 1,200 मिमी और कुल लंबाई 2,000 मिमी है. 14.5×114 मिमी कैलिबर के राउंड लंबी दूरी पर महत्वपूर्ण गतिज ऊर्जा प्रदान करने में सक्षम हैं.

Sniper World Record in Hindi: AI और ड्रोन गाइडेंस का इस्तेमाल

हमले में स्नाइपर ने एआई और ड्रोन गाइडेंस का इस्तेमाल किया, जिससे निशाना लगाने और हमले की पुष्टि करने में मदद मिली. यूक्रेनी पत्रकार यूरी बुटुसोव ने इस हमले का वीडियो बनाया, जिसमें दिखाया गया कि गोली एक खिड़की से होकर अंदर मौजूद दो रूसी सैनिकों को लगी.

ये भी पढ़ें: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में

वर्ल्ड रिकॉर्ड की पुष्टि

अंग्रेजी मीडिया के मुताबिक, यह शॉट इतिहास में सबसे लंबी दूरी से की गई पुष्टि की गई हत्या बन गई. यह 13,123 फीट (लगभग 4 किलोमीटर) की दूरी पर किया गया और इससे 2023 में की गई पिछली दूरी 3.7 किलोमीटर को तोड़ दिया गया, जो अन्य यूक्रेनी स्नाइपर, वियाचेस्लाव कोवाल्स्की ने बनाया था. इससे पहले, 2017 में कनाडाई स्पेशल फोर्सेस के स्नाइपर ने इराक में 3.52 किलोमीटर दूरी से ISIS फाइटर को मारकर रिकॉर्ड बनाया था.

पढ़ें: भारत के सबसे खतरनाक सैनिक, जिनसे दुश्मन थर-थर कांपते हैं – ब्रिटेन भी बन चुका है फैन

स्नाइपर यूनिट की भूमिका

यह ऑपरेशन यूक्रेन की ग्राउंड फोर्सेस की एलीट प्राइविड, या घोस्ट, स्नाइपर यूनिट ने किया, जिसने पिछले वर्ष में लगभग 1,000 रूसी सैनिकों की मौत दर्ज की. वीडियो में स्नाइपर और उसके स्पॉटर को कई राउंड फायर करते दिखाया गया है, और आखिरी शॉट के साथ रूसी सैनिकों की हत्या हुई. रूस के 2022 में पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद से यूक्रेनी स्नाइपर लंबी दूरी की सटीक निशानेबाजी के लिए प्रसिद्ध हो गए हैं. एक अन्य उल्लेखनीय घटना में, यूक्रेनी स्नाइपर ने लगभग 4,000 फीट (1.22 किलोमीटर) की दूरी से पांच मिनट में पांच सैनिकों को मारते हुए दो सैनिकों को एक ही गोली से निशाना बनाया था.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel