20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Singapore: महिला कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर दिया इस्तीफा, जानिए क्यों है?

Singapore: एक महिला कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा लिखकर कंपनी के व्यवहार पर सवाल उठाए. इस्तीफा वायरल हुआ तो कंपनी डायरेक्टर ने भी आत्ममंथन की बात कही. पोस्ट पर हजारों यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दीं, जिसने कार्यस्थल संस्कृति पर बहस छेड़ दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Singapore: कंपनियों के दबाव और खराब व्यवहार की वजह से कर्मचारियों के इस्तीफे की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन हाल ही में सिंगापुर की एक महिला कर्मचारी का त्याग पत्र सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. खास बात यह है कि इस महिला ने अपना इस्तीफा किसी सामान्य कागज पर नहीं, बल्कि टॉयलेट पेपर पर लिखा और यही वजह इसे वायरल बना रही है.

इस महिला कर्मचारी ने अपने त्यागपत्र में अपने अनुभव को शब्दों में उतारते हुए बताया कि कंपनी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे वह एक टॉयलेट पेपर हों – जरूरत के समय इस्तेमाल किया और बाद में बिना किसी परवाह के फेंक दिया. इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “मैंने इस्तीफे के लिए इस तरह के कागज (टॉयलेट पेपर) को इसलिए चुना है ताकि यह प्रतीक बन सके उस व्यवहार का जो इस कंपनी ने मेरे साथ किया. अब मैं यह नौकरी छोड़ रही हूं.”

इसे भी पढ़ें: 40 साल की महिला ने AI से बच्चे को दिया जन्म, जानें कैसे? 

इस असामान्य इस्तीफे को कंपनी की डायरेक्टर एंजेला योह ने खुद लिंक्डइन पर साझा किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “ये वो शब्द थे जो मेरे दिल में उतर गए.” एंजेला ने इस घटना को एक आत्ममंथन का क्षण बताया और माना कि यह त्यागपत्र उनके लिए एक स्थायी सीख बन गया. उन्होंने आगे लिखा, “कर्मचारियों की सराहना करना सिर्फ उन्हें कंपनी में बनाए रखने के लिए नहीं है, बल्कि यह दिखाने के लिए है कि उन्हें इंसान के रूप में भी कितना महत्व दिया जाता है.” एंजेला ने यह भी जोड़ा कि यदि कर्मचारी खुद को कमतर आंका हुआ महसूस करते हैं, तो यह किसी भी कंपनी के लिए गंभीर सोच का विषय है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का टैरिफ अटैक, फिर भी चीन की GDP ने चौंकाया

इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “यह हमें याद दिलाता है कि हम अपने साथ काम करने वालों को किस तरह का एहसास कराते हैं – छोटे-छोटे सराहना के संकेत भी बड़ा फर्क ला सकते हैं.” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “कई बार लोग कंपनी की वजह से नहीं, बल्कि बीच में बैठे मैनेजर्स के रवैये के कारण नौकरी छोड़ देते हैं, और ऐसा बहुत बार होता है.” यह मामला इस बात की मिसाल है कि कैसे किसी कर्मचारी की भावना और एक प्रतीकात्मक कदम समाज में गहरी बहस छेड़ सकता है, खासकर कार्यस्थल की संस्कृति और प्रबंधन के व्यवहार को लेकर.

इसे भी पढ़ें: Hajj 2025: 10 हजार भारतीयों को अचानक मिला हज का मौका, जानें कैसे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel