23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉस्को में कार में बम विस्फोट, रूसी लेफ्टिनेंट जनरल की हुई मौत, जांच अधिकारी ने इस पर जताया शक

Russian general killed car bomb explosion Moscow: सोमवार सुबह 22 दिसंबर को दक्षिणी मॉस्को में यासेनेवाया स्ट्रीट पर एक कार में बम विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के ऑपरेशनल ट्रेनिंग निदेशालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की मौत हो गई. इस मामले में रूसी आपराधिक संहिता की धारा 105 और 222.1 के तहत आपराधिक केस दर्ज किया गया है. रूस की जांच समिति के आधिकारिक प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा कि साजिश यूक्रेन की खुफिया सेवाओं द्वारा रची गई हो सकती है.

Russian general killed car bomb explosion Moscow: रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के ऑपरेशनल ट्रेनिंग निदेशालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की मॉस्को में कार बम धमाके में मौत हो गई है. यह विस्फोट सोमवार सुबह 22 दिसंबर को दक्षिणी मॉस्को में यासेनेवाया स्ट्रीट पर उनकी गाड़ी के नीचे हुआ. द कैस्पियन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी जांच समिति के हवाले से बताया कि धमाके में लगी गंभीर चोटों के कारण सरवारोव की मौत हो गई.

इस मामले में रूसी आपराधिक संहिता की धारा 105 और 222.1 के तहत आपराधिक केस दर्ज किया गया है. इनमें विशेष रूप से खतरनाक तरीके से की गई हत्या और विस्फोटकों के अवैध इस्तेमाल से जुड़े अपराध शामिल हैं. जांच एजेंसियां घटनास्थल की गहन जांच कर रही हैं. फोरेंसिक और विस्फोट से जुड़े परीक्षण किए जा रहे हैं, गवाहों से पूछताछ हो रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे संभावित कारणों के कई पहलुओं की जांच की जा रही है.

रूस की जांच समिति के आधिकारिक प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने बताया कि रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के परिचालन प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की चोटों के कारण मौत हो गई. उन्होंने कहा, ‘‘जांचकर्ता इस हत्या के संबंध में कई संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. इनमें से एक यह भी है कि इस अपराध की साजिश यूक्रेन की खुफिया सेवाओं द्वारा रची गई हो सकती है.’’ हालांकि, यूक्रेन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यूएस सन ने मारे गए लेफ्टिनेंट जनरल की पहचान 56 वर्षीय फानिल सरवारोव के रूप में की है. वह रूसी सशस्त्र बलों के ऑपरेशनल ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख थे. रूसी अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन बाद में जानकारी अपडेट करते हुए उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई.

रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉस्को की यासेनेवा स्ट्रीट पर स्थित एक पार्किंग लॉट में सुबह करीब 7 बजे एक कार में विस्फोट हुआ, उस समय ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही था. बताया जा रहा है कि यह वरिष्ठ सैन्य अधिकारी रूसी रक्षा मंत्री के कार्यालय काम पर जा रहे थे, तभी उनकी किआ सोरेंटो कार में विस्फोट हो गया.

पीटीआई के इनपुट के साथ.

ये भी पढ़ें:-

आसिम मुनीर को मिला सऊदी अरब का विशेष सम्मान, पवित्र मस्जिदों के संरक्षक ने दिया मेडल ऑफ एक्सीलेंट क्लास, ये है वजह

अचानक करियर डिप्लोमैट्स पर गिरी गाज, डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों 30 देशों के राजदूतों को पद से हटाया?

चर्च में गत्ते का रोल रख आया भारतवंशी युवक, UN आतंकरोधी नियम के तहत हुआ गिरफ्तार, जानें क्या था उसमें? 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel