12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 एरिया में 650 ड्रोन… रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, अपनों की मौत पर इतने भड़के पुतिन!

Russia massive attack on Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस ने 650 से अधिक ड्रोन और 30 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जो कम से कम 13 अलग-अलग क्षेत्रों में गिरीं. इन हमलों में चार साल के एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की जान चली गई. सोमवार को एक रूसी जनरल की कार विस्फोट में मौत हो गई थी, इसके एक दिन बाद ही रूस का यह भीषण हमला हुआ है.

Russia massive attack on Ukraine: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. बीते दिन मॉस्को में एक रूसी जनरल की मौत के बाद रूस का रुद्र रूप देखने को मिला है. यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर हालात को और गंभीर बना दिया है. क्रिसमस से ठीक पहले हुए इस हमले में भारी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे कई इलाकों में जान-माल का नुकसान हुआ और बुनियादी ढांचे को गंभीर क्षति पहुंची. सोमवार रात रूस ने यूक्रेन पर अपने सबसे व्यापक हवाई अभियानों में से एक को अंजाम दिया. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के अनुसार, इस हमले के दौरान रूस ने 650 से अधिक ड्रोन और 30 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जो कम से कम 13 अलग-अलग क्षेत्रों में गिरीं. इन हमलों में चार साल के एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की जान चली गई. सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में जेलेंस्की ने बताया कि हमलों का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन की ऊर्जा व्यवस्था और नागरिक ढांचा था, जिससे आम लोगों का रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अब भी हवाई हमले की चेतावनी लागू है और राहत व बचाव से जुड़ी सभी सेवाएं हालात संभालने में जुटी हैं.

पूरे यूक्रेन में बिजली बहाल करने में लगे कर्मी

जेलेंस्की ने विस्तार से बताया कि कीव क्षेत्र में एक रूसी ड्रोन हमले में एक महिला की मौत हुई, जबकि खमेलनित्स्की इलाके में एक व्यक्ति की जान चली गई. वहीं झितोमिर क्षेत्र में रिहायशी इमारत पर ड्रोन गिरने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि देश की वायु रक्षा प्रणालियों ने बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया, लेकिन इसके बावजूद कई अहम ठिकानों को नुकसान पहुंचा. उन्होंने बताया कि मरम्मत दल और ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर बिजली और जरूरी सेवाएं बहाल करने में लगे हुए हैं. पूरी स्थिति का आकलन होने के बाद वायुसेना की ओर से विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी.

रूसी जनरल की कार विस्फोट में हुई थी मौत

इससे पहले रूस के लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की मौत मॉस्को में हुए एक संदिग्ध कार बम धमाके में हो गई. सोमवार सुबह दक्षिणी मॉस्को की यासेनेवाया स्ट्रीट पर उनकी कार के नीचे विस्फोट हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में इलाज के दौरान उनकी चोटों के कारण मौत की पुष्टि की गई. सरवारोव रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ में ऑपरेशनल ट्रेनिंग निदेशालय के प्रमुख थे और घटना के समय अपने कार्यालय जा रहे थे. इस हमले ने रूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन परोक्ष रूप से इससे इनकार भी नहीं किया. 

हमले के समय को लेकर जेलेंस्की ने उठाए सवाल

वहीं यूक्रेन में हुए हमले के समय पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि क्रिसमस से पहले किया गया यह हमला रूस की मंशा को उजागर करता है, क्योंकि इस दौरान लोग अपने परिवारों के साथ सुरक्षित समय बिताना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है, जब युद्ध खत्म करने को लेकर बातचीत चल रही है. जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हिंसा रोकने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला रूस की प्राथमिकताओं का साफ संकेत है और इससे यह जाहिर होता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से रूस पर पर्याप्त दबाव नहीं बनाया जा रहा है. उन्होंने जोर दिया कि अब निर्णायक जवाब देने और रूस को शांति की दिशा में मजबूर करने का समय आ गया है.

शांति वार्ता पर चल रही चर्चा

हालांकि हाल ही में मियामी और बर्लिन में शांति प्रयासों को लेकर अहम बैठकें हुई हैं, लेकिन जमीनी हालात अब भी बेहद अस्थिर बने हुए हैं और हवाई हमलों तथा सैन्य गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने दावा किया है कि रूस यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह बयान फ्लोरिडा के मियामी में अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई बातचीत के बाद सामने आया.

विटकॉफ ने शांति बहाली के लिए जताई प्रतिबद्ध

विटकॉफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि रूस, यूक्रेन संकट के समाधान के लिए अमेरिका के प्रयासों को अहम मानता है. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में रूसी विशेष दूत किरिल दिमित्रिएव और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के बीच सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत हुई, जिसमें ट्रंप की शांति योजना को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई. अमेरिकी टीम में स्टीव विटकॉफ, जारेड कुश्नर और व्हाइट हाउस के अधिकारी जोश ग्रुएनबाउम शामिल थे. बयान के मुताबिक, रूस ने दोहराया है कि वह यूक्रेन में शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है और वैश्विक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिका के समर्थन और प्रयासों को महत्व देता है.

ये भी पढ़ें:-

अमेरिका के दुश्मन को मिला रूस का साथ, मॉस्को ने वाशिंगटन को दी सीधी चेतावनी

पढ़ते-पढ़ते थक जाएगी जीभ! 85 अक्षरों वाली यह जगह दुनिया का सबसे लंबा नाम, वीडियो ने मचाई धूम

स्पेन-पुर्तगाल की जमीन कर देगी हैरान! पूरा इलाका चुपचाप घूम रहा है, भूकंप की वजह भी सामने आई

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel