16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूक्रेन-ब्रिटेन बने नटवरलाल, हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस फाइटर जेट चुराने की रची साजिश, रूस ने लगाए गंभीर आरोप

Russia accuses UK-Ukraine of stealing MiG-31 jet: रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों की एक साजिश को विफल कर दिया है. उसका आरोप है कि दोनों देशों ने रूस के किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस परमाणु-सक्षम मिग-31 लड़ाकू विमान को चुराने की कोशिश की. योजना के अनुसार, इस विमान को उड़ाकर नाटो (NATO) के एक एयरबेस तक पहुंचाया जाना था.

Russia accuses UK-Ukraine of stealing MiG-31 jet: रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों की एक गुप्त योजना को नाकाम कर दिया है. इस योजना के तहत किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस, परमाणु क्षमता वाले मिग-31 फाइटर जेट चुराने की कोशिश की गई. इस कथित साजिश के तहत विमान को नाटो (NATO) के एक एयरबेस तक उड़ाकर ले जाने की योजना थी, जहां उसे रोका जा सकता था या मार गिराया जा सकता था. इसके लिए एक रूसी पायलट को पैसे का लालच दिया जा रहा था. FSB ने इस पूरे अभियान को उकसावे की कार्रवाई करार दिया है.

सोवियत युग में रूस की खुफिया संस्था केजीबी थी. अब एफएसबी उसके उत्तराधिकारी संस्था के रूप में काम करती है. रूसी राज्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उसने कहा कि यूक्रेन और ब्रिटेन के अभियान के तहत यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी ने रूसी पायलटों को विमान चोरी कर यूरोप ले जाने के लिए 30 लाख डॉलर की पेशकश की थी. FSB के बयान में कहा गया, “हमारे द्वारा उठाए गए कदमों से यूक्रेनी और ब्रिटिश खुफिया सेवाओं की बड़े पैमाने की उकसावे की योजना नाकाम हो गई.” इस चोरी किए गए विमान को रोमानिया के कॉनस्टांटा शहर में स्थित नाटो एयर बेस की ओर उड़ाया जाना था, जहां उसे हवाई सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया जा सकता था.

कथित साजिश कैसे काम करने वाली थी

एफएसबी के अनुसार, यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने रूसी पायलटों से संपर्क करने की कोशिश की, ताकि वे किंझाल मिसाइल सिस्टम से लैस मिग-31 इंटरसेप्टर विमान को हाइजैक करके किसी नाटो एयरबेस तक पहुंचा दें. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के Rossiya 24 टीवी चैनल ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रसारित की है, जिसमें एक यूक्रेनी खुफिया अधिकारी को पायलट को ब्रीफिंग देते हुए सुना जा सकता है. रिकॉर्डिंग में कथित रूप से बताया गया कि विमान को किस ऊंचाई और गति पर उड़ाना होगा ताकि ऑपरेशन सफल हो सके. उस अधिकारी ने कहा, “इसमें कुछ भी जटिल नहीं है.”

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. देखें-

किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल क्या है?

किंझाल (Kh-47M2 Kinzhal) रूस की एक हवा में प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे मॉस्को हाइपरसोनिक हथियार कहता है. यह मिसाइल बेहद तेज गति और इसकी हवा में अनियमित उड़ान क्षमता, वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा इसे ट्रैक और इंटरसेप्ट करना मुश्किल बना देती है. यह मिसाइल 9K720 Iskander-M सिस्टम पर आधारित है. इसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वर्ष 2018 में रूस की अगली पीढ़ी के हथियारों में शामिल करते हुए पेश किया था. यह मिसाइल परमाणु और पारंपरिक दोनों प्रकार के वारहेड ले जा सकती है, जिनका वजन लगभग 480 किलोग्राम होता है.

अमेरिकी थिंक टैंक CSIS के अनुसार, किंझाल की रेंज 1,500 से 2,000 किलोमीटर तक है. अगर इसे टुपोलेव (Tupolev Tu-22M3) बमवर्षक विमान से छोड़ा जाए तो इसकी रेंज 3,000 किलोमीटर से भी अधिक हो सकती है. किंझाल की लंबाई लगभग 8 मीटर और वजन करीब 4,300 किलोग्राम होता है. यह मिसाइल मैक 10 (12,000 किमी/घंटा से अधिक) की रफ्तार तक जा सकती है. वैसे एक्सपर्ट्स कहना है कि अधिकांश बैलिस्टिक मिसाइलें अपने लांच की ट्राजेक्टरी के दौरान थोड़े समय के लिए हाइपरसोनिक गति प्राप्त कर लेती हैं.

रूस-यूके के बीच बढ़ता तनाव

इस कथित साजिश से मॉस्को और लंदन के बीच पहले से चल रहे तनाव और गहराने की संभावना है. रूस लंबे समय से ब्रिटेन को अपने प्रमुख विरोधियों में से एक मानता है. वह उस पर यूक्रेन को युद्ध में मदद करने और रूस के अंदर जासूसी गतिविधियाँ चलाने का आरोप लगाता रहा है. मॉस्को का दावा है कि ब्रिटिश खुफिया एजेंसियाँ यूक्रेन को रूसी क्षेत्र के भीतर गुप्त अभियानों को अंजाम देने में मदद कर रही हैं.

वहीं, ब्रिटेन का कहना है कि रूस का यूक्रेन पर हमला औपनिवेशिक मानसिकता पर आधारित क्षेत्रीय कब्जे का प्रयास है. लंदन बार-बार रूसी खुफिया एजेंसियों पर यूरोप को अस्थिर करने और लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप लगाता रहा है. हाल ही में ब्रिटेन ने बेल्जियम में अपनी सेना और सैन्य उपकरण उतार दिए हैं. उसका आरोप है कि पूरे यूरोप में रूसी ड्रोन चक्कर लगा रहे हैं, इसकी वजह से सुरक्षा खतरा पैदा हो गया है. 

ये भी पढ़ें:-

सऊदी अरब में किंग की खास अपील, 13 नवंबर को करें इस्तिका नमाज, क्या है पैगंबर की परंपरा वाली इस प्रेयर की वजह?

बांग्लादेश को गुलाम बना रहा पाकिस्तान, खुल रहे ISI के ऑफिस, यूनुस के खुफिया कारनामे… पूर्व मंत्री ने किए हैरतअंगेज खुलासे

गर्दन काट देंगे… चीन के डिप्लोमैट जियान ने जापानी पीएम को जापान में ही धमकाया, किस बात पर भड़का ड्रैगन?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel