21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Cancer Vaccine Ready: रूस का बड़ा दावा, कैंसर खत्म करने वाला टीका अब तैयार, ट्यूमर को 80% तक घटाने में सक्षम!

Russia Cancer Vaccine Ready: रूस ने दावा किया है कि उसका विकसित mRNA आधारित कैंसर वैक्सीन अब नैदानिक उपयोग के लिए तैयार है.

Russia Cancer Vaccine Ready: रूस ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में बड़ा कदम उठाने का दावा किया है. देश की संघीय मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने घोषणा की है कि उसका विकसित किया गया mRNA आधारित कैंसर वैक्सीन अब नैदानिक उपयोग के लिए तैयार है. यह जानकारी एजेंसी की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्तसोवा ने रूसी मीडिया को दी.

प्रीक्लिनिकल परीक्षण में मिली सफलता

FMBA प्रमुख के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में इस वैक्सीन पर व्यापक रिसर्च किया गया. प्रीक्लिनिकल स्टडी के दौरान वैक्सीन ने सुरक्षा और उच्च प्रभावशीलता दोनों साबित की. शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह टीका ट्यूमर को 60 से 80 प्रतिशत तक सिकोड़ने और उनकी वृद्धि को धीमा करने में सफल रहा है. इसके अलावा, बार-बार उपयोग के बाद भी इसे पूरी तरह सुरक्षित पाया गया.

मरीजों के लिए पर्सनलाइज्ड डोज

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वैक्सीन एक तरह से “व्यक्तिगत इलाज” (Personalized Treatment) प्रदान करेगी. हर मरीज के RNA के आधार पर वैक्सीन को अनुकूलित किया जाएगा, ताकि उसका प्रभाव और बेहतर हो सके. यानी अलग-अलग मरीजों के लिए अलग-अलग तरीके से वैक्सीन तैयार होगी.

रूस का अब तक का सबसे घातक हमला, 800 ड्रोन-मिसाइलों से थर्राया कीव, सरकारी इमारतें भी खाक

मंजूरी का इंतजार

स्क्वोर्तसोवा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर कई वर्षों से काम चल रहा है और अब यह अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन क्लिनिकल उपयोग के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसके आधिकारिक इस्तेमाल से पहले रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी जरूरी है. FMBA ने इस साल गर्मियों में ही मंजूरी के लिए आवेदन दाखिल किया था और अब उसे स्वीकृति का इंतजार है.

किन बीमारियों में होगा इस्तेमाल

इस कैंसर वैक्सीन का पहला संस्करण कोलोरेक्टल कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा, वैज्ञानिकों का दावा है कि ग्लियोब्लास्टोमा (मस्तिष्क कैंसर का एक घातक रूप) और मेलेनोमा (त्वचा कैंसर) के लिए भी वैक्सीन पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. फिलहाल यह अनुसंधान एडवांस चरण में है और आने वाले समय में इसके परिणाम वैश्विक चिकित्सा जगत के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

उम्मीदों की नई किरण

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह वैक्सीन मंजूरी पा जाती है, तो यह कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक क्रांतिकारी मोड़ साबित हो सकती है. ट्यूमर को कम करने, मरीज की जीवित रहने की संभावना बढ़ाने और सुरक्षित बार-बार उपयोग जैसी खूबियां इसे चिकित्सा विज्ञान में बड़ी उपलब्धि बना सकती हैं.

लंदन में संसद के बाहर भारी हंगामा, सैकड़ों गिरफ्तार, जानिए क्यों भड़की भीड़

जेसन मिलर कौन हैं? जिन्होंने ट्रंप से की मुलाकात, भारत के लिए करते है लॉबिंग

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel