21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Strikes on Afghanistan : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया हमला, 8 क्रिकेट खिलाड़ी सहित 10 की मौत

Pakistan Strikes on Afghanistan : एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफ़ायर तोड़ते हुए पकतीका प्रांत में तीन जगहों पर बमबारी की है और साथ ही कहा कि "अफगानिस्तान इसका जवाब देगा." पाक के हमले में 8 घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी मारे गए.

Pakistan Strikes on Afghanistan : शुक्रवार शाम पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सीमा वाले प्रांत में नये हमले किए. यह सीजफायर तोड़ने वाली कार्रवाई है, जो दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद हुई थी. Tolo News के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पकतीका प्रांत के अर्जुन और बर्मल जिलों में हवाई हमले किए. एक अस्पताल अधिकारी ने AFP को बताया कि इन हमलों में 10 लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं, जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हमलों के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन चिंता में हैं. मृतक और घायल लोगों का इलाज और बचाव कार्य जारी है. यह हमला दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है.

एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने AFP को बताया कि पाकिस्तान ने सीजफ़ायर तोड़कर पकतीका प्रांत में तीन स्थानों पर बमबारी की. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान इसका जवाब देगा. यह सीमा तनाव बढ़ाएगा और क्षेत्रीय स्थिति को और बिगाड़ सकता है.

हमले में  8 घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी मारे गए

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान की सेना द्वारा पकतीका में किए गए हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाले आगामी त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला से बाहर होने का फैसला किया है. इन हमलों में 8 घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी मारे गए और 4 खिलाड़ी घायल हुए, जो क्लब स्तर पर खेल रहे थे. बोर्ड ने खिलाड़ियों की मौत पर दुख व्यक्त किया और इसे देश के खेल क्षेत्र, खासकर क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान बताया. यह त्रिकोणीय श्रृंखला नवंबर में अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जानी थी.

यह भी पढ़ें : Afghanistan Pakistan Conflict: अफगानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष पर भारत की करीबी नजर

अब तक 8 युद्धों को सुलझाकर करोड़ों जीवन बचाए : ट्रंप

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला किया. उनके लिए युद्ध का सामाधान करना आसान होगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक 8 युद्धों को सुलझाकर करोड़ों जीवन बचाए हैं और अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति केवल युद्ध शुरू करते रहे हैं. 

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel