Pakistan Bangladesh Defence Deal JF-17 Fighter Jets Mushshak Aircraft: दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग और सुरक्षा साझेदारियों को लेकर नई गतिविधियां तेज़ हो रही हैं. इसी क्रम में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सैन्य, आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर संपर्क बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. हालिया घटनाक्रम यह संकेत देता है कि दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को केवल कूटनीति तक सीमित न रखते हुए रक्षा और संपर्क के क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाना चाहते हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश और पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुखों के बीच एक संभावित रक्षा समझौते पर बातचीत हुई है, जिसमें ढाका को जेएफ-17 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का मुद्दा शामिल है.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा का हवाला देते हुए डेली स्टार ने बुधवार को बताया कि यह बैठक इस्लामाबाद में आयोजित की गई. पाकिस्तान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू और बांग्लादेश वायुसेना प्रमुख हसन महमूद खान के बीच चीन के सहयोग से विकसित बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान जेएफ-17 ‘थंडर’ की खरीद को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को जारी बयान में इस्लामाबाद ने ढाका को “सुपर मुश्शाक प्रशिक्षण विमान” की त्वरित आपूर्ति का भरोसा दिलाया है. इसके साथ ही पायलट प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और दीर्घकालिक रखरखाव व सहयोग के लिए एक समग्र व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात भी कही गई है.
यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर ने 28 दिसंबर को ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से शिष्टाचार भेंट की थी. उस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने संकेत दिया था कि ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें जनवरी से शुरू होने की संभावना है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के के प्रेस विंग द्वारा बताया गया कि यह फ्लाइट 29 जनवरी से चालू हो सकती है.
उस बैठक में दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश और विमानन क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. इसके अलावा सांस्कृतिक, शैक्षणिक और चिकित्सा क्षेत्रों में आपसी आदान-प्रदान को बढ़ाने पर भी सहमति बनी, ताकि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के संबंधों को और मजबूत आधार मिल सके. इससे पहले अक्टूबर महीने में पाकिस्तान के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भी बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी. उस दौरान द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग सहित बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई थी.
ये भी पढ़ें:-
बांग्लादेश में BNP नेता की हत्या, हमलावरों ने ढाका में बीच बाजार मारी गोली, सड़कों पर उतरी आर्मी
पाकिस्तान में हमास और लश्कर-ए-तैयबा का हाई-प्रोफाइल बैठक, क्षेत्रीय सुरक्षा पर बढ़ी चिंता
सऊदी अरब का कर्ज नहीं चुका पा रहा पाकिस्तान, बदले में देगा JF-17 फाइटर जेट, कंगाली में हुई डील?

