21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भारत को मत खोइए’, निक्की हेली ने ट्रंप को चेताया, कहा – चीन की चाल ध्वस्त करने के लिए मोदी संग साझेदारी जरूरी

Nikki Haley Warns Trump: भारत-अमेरिका व्यापार तनाव पर निक्की हेली ने ट्रंप को चेताया. भारतीय आयात पर 25% टैरिफ और रूस से तेल खरीद पर अतिरिक्त जुर्माने की आलोचना की. हेली बोलीं– भारत को खोना बड़ी भूल होगी, चीन इसका फायदा उठाएगा. मोदी-ट्रंप से सीधी बातचीत की अपील.

Nikki Haley Warns Trump: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध तेज हो गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के साथ-साथ रूस से तेल खरीदने पर 25% अतिरिक्त जुर्माना ठोंक दिया है. इसी बीच अमेरिका की पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली ने कड़ा संदेश दिया है – “भारत को कमजोर करना सबसे बड़ी रणनीतिक भूल होगी, क्योंकि एशिया में कम्युनिस्ट चीन को रोकने का एकमात्र भरोसेमंद सहयोगी भारत ही है.”

हेली ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच पिछले 25 वर्षों में रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं, जिन्हें पीछे धकेलना गंभीर गलती होगी. उन्होंने चेताया कि अमेरिका अगर भारत से दूरी बढ़ाता है तो इसका सीधा फायदा चीन को मिलेगा.

Nikki Haley Warns Trump in Hindi: चीन पर चुप्पी, भारत पर सख्ती 

हेली ने अमेरिकी नीति को दोहरा बताया. उन्होंने कहा कि रूस से ऊर्जा खरीदने पर चीन पर कोई पाबंदी नहीं, लेकिन भारत जैसे लोकतांत्रिक देश पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने दो टूक कहा कि “भारत मुक्त दुनिया के लिए खतरा नहीं है, खतरा तो कम्युनिस्ट चीन है.”

पढ़ें: ‘सुदर्शन चक्र’ का नाम ही काफी! भारत की यह मिसाइल दुश्मनों को कर देगी तबाह, पुतिन के दूत ने किया बड़ा ऐलान

ट्रंप- मोदी सीधे बात करें  

निक्की हेली ने ट्रंप से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद करें. उन्होंने कहा कि भारत को भी रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका की चिंताओं को समझते हुए समाधान निकालना चाहिए. हेली ने कहा कि अमेरिका को भारत के साथ उतनी ही प्राथमिकता से जुड़ना चाहिए जितनी वह चीन और इज़रायल को देता है. उन्होंने जोर देकर कहा :

“भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और जल्द जापान को पछाड़ देगा. जैसे-जैसे भारत की ताकत बढ़ेगी, चीन की महत्वाकांक्षाएं खुद ब खुद सिकुड़ेंगी.”

ये भी पढ़ें: भारत-चीन के रिश्तों का नया अध्याय! सीधी उड़ानें और व्यापारिक समझौते तय, कैलाश मानसरोवर यात्रा 2026 से

ट्रंप का टैरिफ वार

31 जुलाई को ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाते हुए “राष्ट्रीय आपातकाल” का हवाला दिया था. साथ ही रूस से तेल खरीदने पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया. इसके जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने 4 अगस्त को कहा कि ऊर्जा आयात देश की जरूरत है ताकि जनता को सस्ती दर पर ईंधन मिल सके.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel