8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैं वेनेजुएला का राष्ट्रपति… मेरा अपहरण हुआ, अमेरिकी अदालत में पेश हुए मादुरो, क्या-क्या बोले?

Nicolas Maduro in US Court: वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सोमवार को न्यूयॉर्क की अमेरिकी अदालत में पेश हुए. उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और जोर देकर कहा है कि वह अब भी देश के राष्ट्रपति हैं. उनकी पत्नी ने भी अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों में खुद को निर्दोष बताया.

Nicolas Maduro in US Court: वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो 3 जनवरी को अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बाद यूएस की कैद में हैं. उन पर ड्रग तस्करी और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. सोमवार को उन्हें न्यूयॉर्क की अमेरिकी अदालत में पेश किया गया, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और जोर देकर कहा है कि वह अब भी देश के राष्ट्रपति हैं. मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर की गई एक नाटकीय कार्रवाई में अमेरिकी सेना ने पकड़ लिया था. 63 वर्षीय मादुरो ने मैनहैटन में एक संघीय जज के सामने ड्रग तस्करी और अन्य अपराधों के आरोपों पर सुनवाई के दौरान कहा, “मैं निर्दोष हूं. मैं दोषी नहीं हूं.” उनकी पत्नी ने भी अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों में खुद को निर्दोष बताया.

मैनहैटन की संघीय अदालत के कोर्टरूम में एंट्री करते समय मादुरो नारंगी रंग की शर्ट और बेज रंग की पतलून पहन रखी थी. उन्हें अदालत द्वारा स्पेनिश दुभाषिया उपलब्ध करवाया गया था. मादुरो सुनवाई के दौरान धीमी आवाज में अदालत से कहा, “मैं वेनेजुएला गणराज्य का राष्ट्रपति हूं और 3 जनवरी, शनिवार से मुझे यहां किडनैप कर रखा गया है. मुझे काराकास, वेनेजुएला स्थित मेरे घर से पकड़ा गया.”

मैनहैटन की संघीय अदालत में पेशी के बाद मादुरो और उनकी पत्नी को ब्रुकलिन की एक जेल में स्थानांतरित कर दिया गया. एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अपने खिलाफ मामलों में जमानत नहीं मांगेंगे. हालांकि, मामले के जज ने कहा है कि वह उनकी जमानत अर्जी पर विचार करने को तैयार हैं, लेकिन तब तक दंपति एमडीसी-ब्रुकलिन में हिरासत में रहेंगे. सोमवार को अदालत में मादुरो के बोलते समय न्यायाधीश एल्विन हेलरस्टीन ने भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति को इसी तरह की चेतावनी दी. न्यायाधीश ने कहा, “इन सभी बातों पर चर्चा करने का समय और स्थान आएगा.”

मादुरो की लड़ाई लंबी चलेगी

वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ मादक पदार्थों से जुड़े आतंकवाद के आरोपों को आधार बनाकर ट्रंप प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी और उन्हें न्यूयॉर्क लाने की कार्रवाई को सही ठहराया. सोमवार दोपहर के आसपास मादुरो एक संक्षिप्त लेकिन औपचारिक कानूनी प्रक्रिया के तहत जज के सामने पेश हुए. इस पेशी के साथ ही यह संभावना प्रबल हो गई है कि अब यह तय करने को लेकर एक लंबी कानूनी लड़ाई चलेगी कि क्या मादुरो पर अमेरिकी अदालत में मुकदमा चलाया जा सकता है या नहीं.

सुबह-सुबह हेलीकॉप्टर से अदालत में पेश किए गए मादुरो

सोमवार तड़के मादुरो और उनकी पत्नी को ब्रुकलिन स्थित जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाहर निकाला गया और मैनहट्टन के कोर्टहाउस ले जाया गया, जहां उन्हें हिरासत में रखा गया है. मादुरो को ले जा रहा काफिला सुबह करीब 7:15 बजे जेल परिसर से रवाना हुआ और पास के एक खेल मैदान तक पहुंचा. वहां से मादुरो धीरे-धीरे उस हेलीकॉप्टर की ओर बढ़े, जो उनके लिए पहले से तैयार खड़ा था.

हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क हार्बर के ऊपर से उड़ान भरते हुए मैनहट्टन के एक हेलीपोर्ट पर उतरा. वहां हल्की लंगड़ाहट के साथ चलते हुए मादुरो को एक बख्तरबंद वाहन में बैठाया गया. कुछ ही मिनटों बाद, कानून प्रवर्तन एजेंसियों का काफिला अदालत परिसर के भीतर स्थित एक गैराज में दाखिल हो गया. यह वही इलाका है, जहां से कुछ दूरी पर 2024 में डोनाल्ड ट्रंप को व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी के मामले में दोषी ठहराया गया था. उम्मीद की जा रही है कि मादुरो के वकील उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देंगे और यह दलील देंगे कि एक संप्रभु देश के राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते उन्हें अभियोजन से कानूनी छूट प्राप्त है.

डेल्सी रोड्रिगेज ने ली शपथ

इस बीच, ट्रंप ने एनबीसी न्यूज से कहा कि वेनेजुएला “मेरे नियंत्रण में” है, क्योंकि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि देश पर वास्तव में कौन शासन कर रहा है. वहीं वेनेजुएला की संसद ने सोमवार को डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई. रोड्रिगेज ने संकेत दिया है कि वह वॉशिंगटन के साथ सहयोग करेंगी. उन्होंने नेशनल असेंबली में एक समारोह के दौरान शपथ लेते हुए कहा कि वह ऐसा “सभी वेनेजुएलावासियों के नाम पर” कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:-

नेपाल के बीरगंज में सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू लागू, देखते ही गोली मारने का आदेश

Iran Protests: भारतीय नागरिकों को ईरान की गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह, एडवाइजरी जारी

सूअर, कड़ाही और तवा! चीन के राजकुमारों के नाम हैं अजूबा, जानें क्यों पहनाई जाती है कुत्ते के सिर वाली टोपी?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel