21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: मेरा बेटा लापता… राष्ट्रपति सरकार को हटाएं, जेन-जेड आंदोलन पर नेपाल के रिटायर्ड कर्नल का दर्द

Nepal Genz Protests: नेपाल में जेन-जेड आंदोलन उग्र, 19 की मौत, 200 से अधिक घायल. नेताओं के घरों पर हमले, कई जिलों में कर्फ्यू. पीएम ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भारत ने जतायी चिंता. जानें आंदोलन की पृष्ठभूमि और ताजा हालात.

Nepal Genz Protests: नेपाल में सरकार के खिलाफ जेन-जेड (Gen-Z) युवाओं का आंदोलन लगातार हिंसक होता जा रहा है. सोशल मीडिया बैन से शुरू हुआ विरोध अब नेताओं के घरों तक पहुंच गया है. राजधानी काठमांडू और कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हैं.

सेना के रिटायर्ड कर्नल का बयान

नेपाल सेना के रिटायर्ड कर्नल माधव सुंदर खड़गा ने आरोप लगाया कि आंदोलन में उनका बेटा लापता हो गया. उन्होंने कहा, “मैं छह महीने से भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में था. मेरा बेटा कल मेरे साथ ही था. शाम चार बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया. पुलिस से मदद मांगी तो उन्होंने मुझ पर ही हमला कर दिया. मैं चाहता हूं कि राष्ट्रपति इस सरकार को बर्खास्त करें.”

पीएम ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

तेजी से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई. उन्होंने अपील की कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें. ओली ने कहा, “मैं स्थिति पर सभी दलों से संवाद कर रहा हूं और meaningful समाधान की कोशिश कर रहा हूं. ऐसे कठिन समय में सभी भाई-बहन धैर्य रखें.”

पढ़ें: भारत ने जारी किया ट्रैवल एडवाइजरी, नेपाल में जेन जेड का प्रदर्शन हिंसक, कहा—स्थिति पर लगातार नजर

Nepal Genz Protests: नेताओं के घरों पर हमले

प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं और मंत्रियों के आवासों को निशाना बनाया. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग का घर जला दिया. उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री विष्णु पौडेल और नेपाल राष्ट्र बैंक गवर्नर विश्व पौडेल के घर पर पथराव. पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक के घर पर हमला. पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के आवास तक प्रदर्शनकारी पहुंचे लेकिन हमले से पहले रोक दिए गये. मुख्य विपक्षी नेता और सीपीएन-एमसी प्रमुख पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के घर पर भी पत्थरबाजी हुई.

Nepal Genz Protests in Hindi: देशभर में कर्फ्यू और झड़पें

काठमांडू और ललितपुर में भैसेपाटी, सानेपा, च्यासल और केंद्रीय इलाके में कर्फ्यू. कवरेपालांचोक में दोपहर 12.15 बजे से कर्फ्यू, मुख्य हाईवे पूरी तरह बंद. कोशी प्रांत (बिराटनगर, मोरंग) में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू. बीरगंज (पर्सा) में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू. मकवानपुर में ईस्ट-वेस्ट हाइवे पर टायर जलाकर सड़क जाम, सुरक्षा बल की अतिरिक्त तैनाती. काठमांडू में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने पथराव कर रहे युवाओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

नेपाल सरकार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने मंगलवार को इस्तीफा दिया. उन्होंने सरकार की “दमनकारी कार्रवाई” की निंदा की. इससे पहले गृहमंत्री रमेश लेखक ने भी सोमवार को पद छोड़ दिया और हिंसा की नैतिक जिम्मेदारी ली.

भारत ने जताई चिंता

भारतीय विदेश मंत्रालय ने नेपाल की स्थिति पर गहरी चिंता जतायी और मारे गये युवाओं के प्रति संवेदना व्यक्त की. मंत्रालय ने कहा, “हम विकास पर लगातार नजर रखे हुए हैं. परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. सभी पक्ष संयम बरतें और समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान निकालें.” साथ ही भारत ने नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी.

सोमवार को नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया था, जिसके खिलाफ युवाओं ने सड़कों पर उतर कर विरोध शुरू किया. देर रात बैन हटा लिया गया, लेकिन आंदोलन और उग्र हो गया. मंगलवार सुबह से ही बड़ी संख्या में युवाओं ने कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: भारत का पड़ोसी क्यों सुलग रहा? नेपाल से श्रीलंका तक बवाल… इमरान जेल में, हसीना छोड़ गईं देश  

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel