16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gen Z के हीरो बालेन शाह की गजब प्रेम कहानी, कविताओं से सीधे सबीना के दिल में उतरे मेयर साहब

Nepal Gen Z: काठमांडू के मेयर बालेन शाह और पत्नी सबीना काफले की फिल्म जैसी लव स्टोरी. कविताओं से शुरू हुआ इश्क, सादगी भरी शादी और राजनीति में उनकी उभरती ताकत. जानिए कैसे निजी और सार्वजनिक जिंदगी में ये जोड़ी बना प्रेरणा.

Nepal Gen Z: नेपाल की राजनीति इन दिनों भयंकर उथल-पुथल से गुजर रही है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद राजनीतिक माहौल और भी गरम हो गया है. इस बीच, काठमांडू के मेयर बालेन शाह अचानक सुर्खियों में छा गए हैं. Gen-Z युवाओं के बीच उनके लिए जबरदस्त उत्साह है, कुछ लोग तो उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग तक करने लगे हैं. लेकिन सियासत की इस हलचल में, एक और नाम भी लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बना हुआ है, सबीना काफले, बालेन शाह की पत्नी. उनकी कहानी सुनकर लगता है जैसे किसी फिल्म की स्क्रिप्ट आपके सामने आ रही हो.

Balen shah Sabina Love Story: कविताओं से शुरू हुआ इश्क

सबीना काफले नेपाल के मोरंग जिले के उरलाबारी की रहने वाली हैं. उन्होंने नोबल कॉलेज से पब्लिक हेल्थ में ग्रेजुएशन किया और ‘दीपलता’ नामक उपन्यास भी लिखा. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर प्रेम कविताएं भी साझा करती थीं. बालेन शाह, जो खुद एक प्रसिद्ध रैपर और गीतकार हैं, इन कविताओं से बेहद प्रभावित हुए. यही से दोनों की कहानी ने फिल्मी टच लेना शुरू किया.

पढ़ें: सियासी बवाल से थर्राया नेपाल! भारत से पेट्रोल-डीजल लेने के बावजूद वहां दाम हमसे कम, क्यों?

पहली मुलाकात और सादगी से शादी

2017 में एक साहित्यिक कार्यक्रम में बालेन और सबीना की पहली मुलाकात हुई. बालेन ने बाद में कहा कि सबीना की सादगी और उनकी कविताओं ने उन्हें तुरंत आकर्षित किया. इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया. फरवरी 2018 में दोनों ने मोरंग के उरलाबारी में बहुत सादगी से शादी की. इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल थे. कुछ सालों बाद, 2023 में दोनों के घर एक बेटी भी हुई.

ये भी

ये भी पढ़ें: Viral Video : जले हुए संसद भवन के बाहर डांस, TikTok के लिए बनाया वीडियो, नेपाल में ये कैसा Gen-Z प्रदर्शन

Nepal Gen Z: राजनीति में सफलता, निजी जिंदगी में साथ

बालेन शाह का राजनीतिक कद तेजी से बढ़ा. 2022 में उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में काठमांडू का मेयर चुनाव जीता और युवा नेता के रूप में उभरे. निजी जिंदगी में, सबीना काफले हमेशा उनकी ताकत और सहारा बनी रही हैं. बालेन शाह कंसल्टिंग एंड कंस्ट्रक्शन के मालिक भी हैं और उनकी कुल संपत्ति 55 मिलियन एनआरपी बताई जाती है. बालेन शाह और सबीना काफले की कहानी राजनीति और प्यार का परफेक्ट मेल है. एक तरफ सियासत की हलचल और जनसभा का शोर, वहीं दूसरी तरफ निजी जिंदगी में प्यार, सादगी और परिवार का सुख. यह कहानी दर्शाती है कि कभी-कभी राजनीति और फिल्मी रोमांस साथ-साथ चलते हैं.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel