21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुम्मा, ईद समेत मुस्लिम त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर बैन — जानें किस देश ने लिया विवादित फैसला

Muslim Festival Ban: जुमिल्ला शहर में मुस्लिम त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर बैन लगाकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस फैसले को 'इस्लामोफोबिक' बताया जा रहा है और यह स्पेन के संविधान के अनुच्छेद 16 का उल्लंघन माना जा रहा है.

Muslim Festival Ban: दक्षिण-पूर्वी स्पेन के जुमिल्ला नामक शहर ने मुस्लिम त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस्लामोफोबिक बताकर इस फैसले की देशभर में आलोचना हो रही है. यह स्पेन के इतिहास में पहला मौका है जब किसी शहर ने धर्म विशेष के त्योहारों को सार्वजनिक स्थलों पर मनाने से रोका है.

यह आदेश कंजरवेटिव पीपुल्स पार्टी (PP) द्वारा पास किया गया, जिसे फार-राइट वॉक्स पार्टी (Vox) के समर्थन और वामपंथी दलों के विरोध के बीच मंजूरी दी गई. इस फैसले के तहत अब मुस्लिम समुदाय को जिम, सिविक सेंटर, या खेल स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी.

“स्पेन सिर्फ ईसाइयों का देश है” – वॉक्स पार्टी का बयान

फैसले के पारित होते ही वॉक्स पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि वॉक्स की बदौलत, स्पेन में इस्लामी त्योहारों को सार्वजनिक स्थलों पर मनाने से रोकने वाला पहला कदम उठाया गया है. स्पेन ईसाइयों की ज़मीन है और हमेशा रहेगा. विवादित बयान के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी और डर का माहौल है.

पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कि अमेरिका में पंडित कितना कमाते हैं, जानेंगे तो ‘डॉलर–डॉलर’ करते दौड़ पड़ेंगे

“30 साल में पहली बार डर महसूस कर रहा हूं” – मुस्लिम संगठन

स्पैनिश फेडरेशन ऑफ इस्लामिक ऑर्गनाइजेशंस के प्रमुख ने El País को दिए बयान में कहा कि यह फैसला इस्लामोफोबिक और भेदभावपूर्ण है. किसी और धर्म को निशाना नहीं बनाया गया है, सिर्फ हमारे धर्म को टारगेट किया गया है. 30 साल में पहली बार मुझे डर लग रहा है कि मैं स्पेन में सुरक्षित नहीं हूं. बताया गया है कि जुमिल्ला की कुल जनसंख्या करीब 27,000 है, जिसमें मुस्लिम समुदाय की हिस्सेदारी लगभग 7.5% है. (Muslim Festival Ban Spain Hindi)

पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ धमकी पर भारत का करारा जवाब, ₹31,500 करोड़ का रक्षा सौदा ठंडे बस्ते में

संविधान के खिलाफ है ये प्रतिबंध? (Muslim Festival Ban Spain in Hindi)

स्पेन के संविधान के अनुच्छेद 16 के अनुसार, व्यक्तियों और समुदायों को विचारधारा, धर्म और पूजा की स्वतंत्रता प्राप्त है, बशर्ते कि वह सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित न करें. यानी यह आदेश सीधे तौर पर संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ जाता है और कानूनी चुनौती की संभावना प्रबल है. मर्सिया के समाजवादी नेता फ्रांसिस्को लुकास ने इस प्रतिबंध की निंदा करते हुए कहा कि पीपुल्स पार्टी सिर्फ सत्ता की लालच में संविधान की अवहेलना कर रही है और समाज को बाँटने का काम कर रही है.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel