21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1000 किमी तक फैलेगा कहर! 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा तूफान, Met Office ने जारी की चेतावनी

Met Office Yellow Warning: ब्रिटेन में रविवार से मौसम का बड़ा तूफान! 80 मील प्रति घंटे की हवाएं, जोरदार बारिश और बिजली कटौती का खतरा. मैनचेस्टर से लंदन तक 1,000 किमी में फैलेगा कहर. Met Office ने जारी की पीली चेतावनी, लोगों को घरों में रहने की अपील.

Met Office Yellow Warning: सोचिए, आप सुबह उठते हैं, खिड़की खोलते हैं और बाहर मौसम सुहावना हो, हल्की बारिश की बूंदें पड़ रही हों. लेकिन ब्रिटेन वालों के लिए इस बार ऐसा नहीं होने वाला. वहां का मौसम विभाग बता रहा है कि आने वाले रविवार को मौसम सुहावना नहीं, बल्कि डरावना होने वाला है. वजह है एक भयानक तूफान जो देश के आधे हिस्से को हिला देगा. हवा इतनी तेज चलेगी कि लोग अपने घरों के बाहर रखी चीज़ों तक को संभाल नहीं पाएंगे. बारिश का आलम ये होगा कि बड़े-बड़े शहर पानी से तरबतर दिखेंगे.

Met Office Yellow Warning: कहां-कहां बरसेगा कहर?

ब्रिटेन का नक्शा देख लीजिए. मौसम की भविष्यवाणी करने वाली साइट WXCharts ने बता दिया है कि करीब 1,000 किलोमीटर लंबा बारिश का पट्टा बनेगा. ये पट्टा स्कॉटलैंड के Hebrides से शुरू होकर साउथईस्ट इंग्लैंड तक फैलेगा. मतलब उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर तरफ पानी ही पानी.

UK Storm: कब शुरू होगी बारिश?

रविवार सुबह 9 बजे से ही बादल रंग दिखाना शुरू कर देंगे. सबसे पहले बारिश का असर दिखेगा मैनचेस्टर, न्यूकैसल, बर्मिंघम, साउथैम्पटन, प्लायमाउथ और लंदन जैसे बड़े शहरों में. मैनचेस्टर में बारिश की स्पीड रहेगी 5mm प्रति घंटा. न्यूकैसल में ये आंकड़ा होगा करीब 2.5mm प्रति घंटा. वेल्स और कार्डिफ़ भी इससे बच नहीं पाएंगे. और स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा पर तो सबसे ज्यादा कहर टूटेगा.

हवा का प्रकोप

मौसम विभाग यानी Met Office ने साफ चेतावनी दी है कि हवाओं की स्पीड 80 मील प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इतनी तेज हवा में अगर घर के बाहर कुर्सी, गमला या डस्टबिन रखा हो, तो वो उड़कर किसी को घायल भी कर सकता है. यही वजह है कि पीली चेतावनी (Yellow Weather Warning) जारी की गई है. ये अलर्ट रविवार रात 8 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक रहेगा.

पढ़ें: 100 फीट ऊंची लहरें, चारों तरफ लाशों का सैलाब… धरती का सबसे बड़ा ‘महाप्रलय’ आने वाला है!

खतरे कितने बड़े?

Met Office ने चेतावनी दी है कि यह सिर्फ एक बारिश-आंधी का मामला नहीं है. इसके कई साइड इफेक्ट्स होंगे जैसे कि कई जगह बिल्डिंग्स और सड़कों को नुकसान हो सकता है. कोस्टल टाउन्स में समंदर इतना उग्र होगा कि विशाल लहरें उठेंगी. पुल और सड़कें बंद हो सकती हैं. पावर कट और मोबाइल नेटवर्क डाउन होना लगभग तय माना जा रहा है. और सबसे बड़ा खतरा यह है कि उड़ती चीजो से चोट लगना, यहां तक कि जान का भी खतरा.

क्या हैं बचाव के टिप्स

Met Office ने लोगों से साफ कह दिया है कि घर के बाहर रखा सामान हटा लीजिए. जितना हो सके घर के अंदर ही रहिए. अगर बाहर निकलना ही पड़े तो इमारतों और पेड़ों के पास खड़े मत रहिए. ब्रिटेन में रविवार और सोमवार का दिन किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं होगा. बारिश, तूफान और तेज हवाएं मिलकर ऐसा माहौल बनाने वाली हैं कि लोग चाहकर भी बाहर निकलने से डरेंगे. बेहतर है कि लोग घर में चाय और कंबल का मजा लें, क्योंकि मौसम उन्हें बाहर निकलने का मौका देने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें: रेगिस्तान में मछली! दो फुटबॉल मैदान जितनी लंबी फिश रॉक ने अल-उला रेगिस्तान में मचाई हलचल

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel