Biggest Natural Disaster: कुदरत का असली रूप इंसान कभी भी देख ले, तो समझ आता है कि हम चाहे कितने ही एडवांस क्यों न हो जाएं, धरती के आगे हमारी औकात शून्य है. अमेरिका का ओरेगन इस वक्त उसी खौफ से कांप रहा है. समंदर के नीचे दबे Cascadia Subduction Zone में हलचल ने फिर याद दिलाया है कि 425 साल पहले धरती कैसे हिली थी और पूरी दुनिया का नक्शा बदल गया था.
सोमवार देर रात से शुरू हुई गड़गड़ाहट ने वैज्ञानिकों और आम लोगों दोनों की नींद उड़ा दी. यूएसजीएस (U.S. Geological Survey) के मुताबिक 12 घंटे के भीतर सबसे बड़ा झटका 5.8 मैग्नीट्यूड का आया और फिर दर्जनों आफ्टरशॉक्स लगे, जिनमें कई 2.5 से ऊपर रहे. सवाल यही है कि क्या ये आने वाले महाक़हर की झलक है?
Biggest Natural Disaster: Cascadia Zone- धरती का टाइम बम
ये इलाका नॉर्दर्न वैंकूवर आइलैंड (कनाडा) से लेकर नॉर्थ कैलिफोर्निया तक फैला है. इसे धरती का सबसे खतरनाक भूकंपीय इलाका माना जाता है. यहां Juan de Fuca Plate नॉर्थ अमेरिकन प्लेट के नीचे खिसक रही है और यही हलचल हर बार बड़े खतरे का कारण बनती है. सन 1700 में इसी जोन में करीब 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था. उस वक्त तटवर्ती जमीन कई फीट नीचे धंस गई और भयानक सुनामी ने पूरे पश्चिमी तट का नक्शा बदल दिया.
Cascadia Earthquake: अगर आज वही तबाही दोहराई गई तो…
अबके झटकों ने उसी पुरानी दहशत को ताजा कर दिया है. एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि अगर Cascadia Zone में फिर वैसा ही बड़ा भूकंप आया, तो हालात डरावने होंगे. 100 फीट ऊंची सुनामी उठ सकती है, जो सीधा शहरों को निगल जाएगी. FEMA का अनुमान है कि कम से कम 5,800 लोग मरेंगे और 1 लाख घायल होंगे. सुनामी अकेले 8,000 जानें ले सकती है. आर्थिक नुकसान कि बात करें तो 134 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.
एक ताजा स्टडी बताती है कि अगर समुद्र की तह (seafloor) खिसक गई और जलस्तर ऊपर उठा, तो हालात और खराब होंगे. तटीय इलाके का 34 से 116 वर्ग मील हिस्सा डूब जाएगा. इसमें 14,350 लोग, 22,500 इमारतें और सैकड़ों किलोमीटर सड़कें पूरी तरह गायब हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: रेगिस्तान में मछली! दो फुटबॉल मैदान जितनी लंबी फिश रॉक ने अल-उला रेगिस्तान में मचाई हलचल
क्या तैयार हैं?
सवाल सिर्फ एक है कि तैयारी कितनी है? साइंटिस्ट लगातार अलर्ट कर रहे हैं कि Cascadia Zone टाइम बम की तरह है. फर्क बस इतना है कि टिक-टिक सुनाई नहीं देती. ओरेगन से लेकर कैलिफ़ोर्निया तक लोग अब डर में हैं. अगर 1700 जैसी तबाही दोहराई गई, तो न सिर्फ अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया इसके असर को महसूस करेगी. धरती जब गुस्सा करती है, तो सबक भी सिखा जाती है. और Cascadia Zone, शायद वही क्लास दोबारा लेने को तैयार बैठा है.

