21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7,000 डॉलर की व्हिस्की, सोने की सिगरेट! किम जोंग उन की लग्जरी लाइफ देख चौंक जाएंगे आप

Kim Jong Un Luxury Lifestyle: उत्तर कोरिया की आम जनता दो वक्त की रोटी के लिए तरस रही है, वहीं तानाशाह किम जोंग उन की जिंदगी किसी रॉयल किंग से कम नहीं है. भूख और गरीबी के साए में जी रहे देश के बीच, किम की लाइफस्टाइल में दुनिया की सबसे महंगी शराब, विदेशी मीट, और डिज़ाइनर सिगरेट्स की भरमार है.

Kim Jong Un Luxury Lifestyle: जहां उत्तर कोरिया की आम जनता भुखमरी और कुपोषण से जूझ रही है, वहीं देश के तानाशाह किम जोंग उन एक शाही और बेहद लग्जरी जीवनशैली जीते हैं. एक तरफ देश में खाने के लाले हैं, दूसरी ओर किम की रसोई में दुनिया की सबसे महंगी शराब, विदेशी मीट और डिज़ाइनर सिगरेट की भरमार है.

महंगी शराबों का शौकीन तानाशाह

ब्रिटेन के एक डिफेंस एक्सपर्ट ने डेलीस्टार को बताया कि किम जोंग उन को ब्लैक लेबल स्कॉच व्हिस्की और हेनेसी ब्रांडी बेहद पसंद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम हर साल लगभग 3 करोड़ डॉलर (30 मिलियन डॉलर) सिर्फ हाई-क्वालिटी शराब मंगवाने पर खर्च कर देते हैं. कुछ ब्रांड्स की एक बोतल की कीमत 7,000 डॉलर तक होती है.

विदेशी खाने की दीवानगी

किम का स्वाद भी किसी इंटरनेशनल सेलेब्रिटी से कम नहीं है. उन्हें इटली का पर्मा हैम, स्विट्जरलैंड का एममेंटल चीज, और जापान का कोबे बीफ बेहद पसंद है. उनके पूर्व सुशी शेफ ने बताया था कि किम और उनके पिता अक्सर डिनर में क्रिस्टल शैंपेन और दुनिया के सबसे महंगे स्टेक का आनंद लेते थे. 1997 में इटली से एक पिज्जा शेफ को सिर्फ किम के परिवार के लिए पिज्जा बनाने के लिए बुलाया गया था। उन्हें ब्राजील की कॉफी भी पसंद है, जिस पर वे हर साल करीब 9.67 लाख डॉलर खर्च करते हैं.

सोने की पन्नी में लिपटी सिगरेट और स्नेक वाइन

किम को यवेस सेंट लॉरेंट ब्रांड की ब्लैक सिगरेट पीने का शौक है, जो सोने की पन्नी में लिपटी होती हैं। इसके अलावा, वे नियमित रूप से स्नेक वाइन पीते हैं, जिसे परंपरागत रूप से शक्ति बढ़ाने वाली वाइन माना जाता है. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी की मानें तो किम का वजन अब 136 किलो से भी ज्यादा हो चुका है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel