Kash Patel faces backlash over appearance with girlfriend: अमेरिकी जांच एजेंसी फेडेरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) के डायरेक्टर काश पटेल एक बार फिर आलोचनाओं के घेरे में हैं. इस बार भी वे गर्लफ्रेंड के साथ होने की वजह से ही लाइमलाइट में आए हैं. हुआ यह है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किन्स के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लेने पहुंच गए, जहां दोनों ने अपने रिश्ते पर चर्चा की. लेकिन लोगों को उनका पॉडकास्ट पर आना रास नहीं आया, क्योंकि इसी दौरान ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी के आरोपी की देशभर में तलाश जारी है. सोशल मीडिया पर लोगों ने काश पटेल पर जमकर निशाना साधा.
कैटी मिलर, ट्रंप के सलाहकार स्टीफन मिलर की पत्नी हैं. उन्होंने 16 दिसंबर को एक टीजर क्लिप जारी किया. इसमें काश पटेल और एलेक्सिस विल्किन्स को हंसते हुए अपने रिश्ते पर खुलकर चर्चा करते देखा गया. इस दौरान मिलर ने दोनों से काफी बातें कीं. उन्होंने पहला ही सवाल पूछा कि क्या आप यहूदी नहीं हैं, इस पर काश पटेल खिलखिलाकर हंसते हुए देखे गए. इंटरव्यू के दौरान विल्किन्स ने ऑनलाइन लगाए जा रहे उन आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनमें उन्हें “मोसाद हनीपॉट” बताया गया है. उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें खतरनाक करार दिया और कहा कि वह न तो यहूदी हैं और न ही इजराइली. उन्होंने यह भी पूछा कि पटेल ने अब तक शादी के लिए प्रस्ताव क्यों नहीं दिया, जिस पर दोनों हंस पड़ते हैं. यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई और इसके समय को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
हमलावर की तलाश में जुटी हैं एजेंसियां
एफबीआई अभी भी उस संदिग्ध की तलाश में जुटी है जिसने शनिवार को रोड आइलैंड के प्रोविडेंस स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र की परीक्षा की तैयारी सत्र के दौरान गोलीबारी की थी. इस हमले में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए. संघीय एजेंट और स्थानीय पुलिस उस हमलावर की खोज में जुटी हुई हैं. हालांकि एफबीआई ने संदिग्ध से जुड़े नए फोटो जारी किए हैं और हमलावर की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना के लिए 50,000 डॉलर तक के इनाम की घोषणा की है. लेकिन इसी बीच पटेल का पॉडकास्टर केटी मिलर को इंटरव्यू देना कई सांसदों, पूर्व एफबीआई एजेंटों और राजनीतिक विरोधियों को नागवार गुजरा है. आलोचकों का कहना है कि इस पॉडकास्ट में शामिल होकर पटेल ने यह धारणा और मजबूत कर दी है कि वह ब्यूरो की सबसे गंभीर जिम्मेदारियों के बजाय निजी मामलों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
कैलिफोर्निया के गवर्नर ने साधा निशाना
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम के प्रेस कार्यालय ने भी इस क्लिप को दोबारा साझा करते हुए लिखा कि एक सामूहिक गोलीबारी का आरोपी अब भी फरार है, जबकि एफबीआई निदेशक के पास टैक्सपेयर्स के पैसे से चलने वाले निजी विमान में सवार होकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने का समय है. पूर्व एफबीआई एजेंट और व्हिसलब्लोअर काइल सेराफिन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “हम किस अजीब समयरेखा में जी रहे हैं? ये लोग आखिर हैं कौन?”
पटेल पर लग चुके हैं कई तरह के आरोप
पूर्व संघीय एजेंटों ने आरोप लगाया है कि पटेल ने बार-बार एफबीआई के संसाधनों का इस्तेमाल विल्किन्स के लिए किया, जबकि दोनों शादीशुदा नहीं हैं. पटेल पर आरोप है कि उन्होंने विल्किन्स के सिंगिंग प्रोग्रामों में शामिल होने के लिए एफबीआई के विमान का उपयोग किया, जो उन्हें सुरक्षा के लिए एजेंसी द्वारा मुहैया कराई गई है. एक और मौके पर उन्होंने अपने एक दोस्त को नशे की हालत में घर पहुंचाने के लिए एजेंटों को निर्देश दिए. पटेल पहले सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग के आरोपों से इनकार कर चुके हैं, लेकिन ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीकांड की जांच के दौरान उनके नेतृत्व पर नए सिरे से सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:-
CBI-FBI ने चलाया ऑपरेशन चक्र, US नागरिकों से 773000000 रुपये की लूट करने वाले नोएडा में पकड़ाए
जूनियर ट्रंप ने की तीसरी सगाई, जानें कौन हैं 38 साल की मंगेतर बेटिना

