Proposal in front of Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लंबी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अप्रत्याशित रोमांटिक पल देखने को मिला. पुतिन का साल के अंत में होने वाला सवाल-जवाब सत्र आमतौर पर तीखे विदेश नीति के बयानों, निजी जीवन से जुड़े अजीबोगरीब सुझावों और कभी-कभी काव्यात्मक टिप्पणियों के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार का नजारा कुछ अलग ही रहा. पत्रकार किरिल बाजानोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का प्रस्ताव दे दिया, क्योंकि उन्हें पता था कि वह टीवी पर यह कार्यक्रम देख रही हैं. इस युवा पत्रकार ने दुनिया भर में प्रसारित इस कार्यक्रम को शादी के प्रस्ताव में बदल दिया, उसके बाद ही उसने राष्ट्रपति से सवाल पूछा.
23 वर्षीय पत्रकार किरिल बाजानोव ने कैमरे पर मिले अपने मौके का इस्तेमाल अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए किया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है. बाजानोव को जैसे ही मौका मिला, सरप्राइज की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी गर्लफ्रेंड यह कार्यक्रम देख रही है.” कुछ पल रुकने के बाद उन्होंने पूछा, “ओलेच्का, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? कृपया मुझसे शादी करो… मैं तुम्हें प्रपोज करता हूं.” उनके इस ऑन-एयर प्रस्ताव पर हॉल में मौजूद लोगों ने तालियों और जोरदार जयकारों के साथ प्रतिक्रिया दी.
लाल बो टाई पहने और “I want to get married” (मैं शादी करना चाहता हूं) लिखा प्लेकार्ड थामे बाजानोव दर्शक दीर्घा में बैठे थे. इसी दौरान पुतिन का ध्यान उनकी ओर गया और अंततः उन्हें सवाल पूछने की अनुमति मिल गई. बाजानोव के इस प्रस्ताव के साथ रूस में बढ़ती जीवन-यापन लागत पर सवाल भी जुड़ा था. बताया गया कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड पिछले आठ साल से साथ हैं, लेकिन आर्थिक हालात की वजह से परिवार शुरू करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. उन्होंने पुतिन को भी अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया.
पुतिन ने शादी के न्योते पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन आर्थिक मदद की पेशकश जरूर की. उन्होंने कहा, “किरिल अभी युवा परिवारों की आर्थिक स्थिति के बारे में सवाल कर रहे थे और यह सही भी है. एक पुरुष को परिवार का पालन-पोषण करने वाला होना चाहिए. अब हम टोपी घुमाकर कम से कम शादी के लिए पर्याप्त रकम तो इकट्ठा कर ही सकते हैं.”
गर्लफ्रेंड ने भरी हामी
करीब एक घंटे बाद कार्यक्रम की होस्ट ने एक अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि हमें अभी एक बड़ी खबर मिली है. यहां मौजूद हममें से एक के लिए यह बहुत अहम है. इसके बाद उन्होंने जोड़ा कि TASS की रिपोर्ट के मुताबिक, किरिल बाजानोव की गर्लफ्रेंड ने उनके शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में यह शादी का प्रस्ताव इस लंबे कार्यक्रम में एक अनोखा पल बन गया. ओलेच्का के प्रस्ताव स्वीकार करने की घोषणा होते ही दर्शकों के बीच फिर से तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. होस्ट ने उनकी ओर मुड़ते हुए पुष्टि की, “वह आपसे शादी करेंगी.” पुतिन ने भी ताली बजाई. इसी मौके पर बाजानोव ने राष्ट्रपति को न्योता देते हुए कहा, “माननीय राष्ट्रपति, हमें बेहद खुशी होगी अगर आप हमारी शादी में आएं.”
क्या पुतिन प्यार में हैं?
बाद में बाजानोव ने बताया कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड पिछले आठ साल से साथ हैं, लेकिन भारी मॉर्गेज और व्यापक आर्थिक दबावों की वजह से परिवार बसाने की योजना बनाने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. सत्र के अंत में, एक पत्रकार ने यह याद दिलाते हुए कि पुतिन पहले कह चुके हैं कि वह पहली नजर के प्यार में विश्वास करते हैं, उनसे पूछा कि क्या वह इस समय किसी से प्यार करते हैं. अपनी निजी ज़िंदगी को हमेशा गोपनीय रखने वाले रूसी राष्ट्रपति ने संक्षेप में जवाब दिया, “हां.”
ये भी पढ़ें:-
हम पाकिस्तान के आभारी हैं… अमेरिकी विदेश मंत्री इस बात पर हुए गदगद, मुनीर सेना को कर रहे थैंक्यू
लॉटरी के नतीजे ने उड़ाए होश, भारतीय नर्स को UAE में मिले लाखों, 5 साल का संजोया सपना हुआ पूरा

