Japan PM Shigeru Ishiba Resignation: जापान की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है. प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है. उनकी यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर नेतृत्व चुनाव की मांग तेज हो गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स को एएफपी ने अपने रिपोर्ट में बताया है. कुछ महीने पहले हुए राष्ट्रीय चुनावों में इशिबा की कोमेटो के साथ गठबंधन सरकार ऊपरी सदन में बहुमत खो बैठी थी. इसे जनता की नाराजगी और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के असर से जोड़कर देखा जा रहा है. इस हार के बाद से ही प्रधानमंत्री पर दबाव लगातार बढ़ता गया.
Japan PM Shigeru Ishiba Resignation: पार्टी विभाजन से बचने के लिए कदम
जापानी चैनल एनएचके की रिपोर्ट में कहा गया है कि इशिबा ने एलडीपी में संभावित विभाजन रोकने के लिए पद छोड़ने का निर्णय लिया. वहीं, असाही शिंबुन के मुताबिक, पार्टी में उनके खिलाफ उठ रही इस्तीफे की मांगें इतनी प्रबल हो गई थीं कि अब उनका सामना करना उनके लिए संभव नहीं रहा. इशिबा ने अक्टूबर में प्रधानमंत्री पद संभाला था. तब से लेकर अब तक वे लगातार अपने विरोधियों, खासकर पार्टी के दक्षिणपंथी धड़े के निशाने पर रहे. पिछले एक महीने से इस्तीफे की मांग और तेज हो गई थी.
नेतृत्व चुनाव की तैयारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इस्तीफा ऐसे समय पर सामने आया है जब एलडीपी सोमवार को जल्द नेतृत्व चुनाव कराने का निर्णय लेने वाली है. माना जा रहा था कि अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता तो यह इशिबा के खिलाफ एक तरह का अविश्वास मत साबित होता. जुलाई में हुए ऊपरी सदन के चुनाव नतीजों के बाद इशीबा के विरोधी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और उनसे हार की जिम्मेदारी लेने को कह रहे हैं. एलडीपी (लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी) के सांसद और स्थानीय अधिकारी, जो नया नेता चाहते हैं, सोमवार को औपचारिक प्रस्ताव पेश करेंगे.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि पर्याप्त समर्थन मिला तो नेतृत्व चुनाव कराया जाएगा. सत्तारूढ़ एलडीपी-कोमेतो गठबंधन की सीटें घटकर 248 सदस्यीय ऊपरी सदन में 141 से 122 पर आ गईं, जिससे वह साधारण बहुमत से पीछे रह गया. भले ही ऊपरी सदन की ताकत निचले सदन जितनी नहीं होती, लेकिन कानून पारित कराने में इसकी भूमिका बेहद अहम रहती है.
ये भी पढ़ें: India Russia Oil Trade: भारत की रूस से तेल खरीद पर हंगामा! ट्रंप के सलाहकार नवारो का X पर बवाल

