14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इजरायल की स्मार्ट राइफल जल्द आएगी भारत, ड्रोन को हवा में मार गिराने वाला ARBEL सिस्टम बनेगा सेना का नया हथियार

Israel Smart Rifle ARBEL Coming Soon To India: इजरायल का ARBEL सिस्टम साधारण राइफलों को स्मार्ट हथियार बनाकर ड्रोन गिराने में भी सक्षम बनाता है. IWI के अनुसार यह दुनिया का पहला कंप्यूटरीकृत छोटे हथियारों का सिस्टम है, जिसे भारत में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत लाने की तैयारी चल रही है.

Israel Smart Rifle ARBEL Coming Soon To India: आज की लड़ाइयां सिर्फ बंदूक और गोलियों पर नहीं टिकतीं. अब हथियारों के साथ दिमाग भी जुड़ चुका है वह भी कंप्यूटर का. ऐसे समय में इजरायल की एक तकनीक पूरी दुनिया की सेनाओं का ध्यान खींच रही है. नाम है ARBEL (आर्बेल), एक ऐसा सिस्टम जो साधारण राइफल को स्मार्ट गन में बदल देता है. और खास बात यह है कि यह टेक्नोलॉजी अब भारत के लिए आने को तैयार है. इजरायल वेपन इंडस्ट्रीज (IWI) नाम की निजी रक्षा कंपनी ने यह सिस्टम बनाया है. ARBEL को दुनिया का पहला पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत छोटे हथियारों का सिस्टम कहा जा रहा है. इसे लगाने के बाद राइफल खुद-ब-खुद अगली गोलियां चला सकती है. पहली गोली सैनिक चलाता है, उसके बाद सिस्टम तय करता है कि आगे की गोलियां कब चलनी चाहिए ताकि निशाना न चूके. मकसद है कि मानवीय गलती कम करना और लड़ाई की दक्षता बढ़ाना.

Israel Smart Rifle ARBEL Coming Soon To India in Hindi: 9 साल में बना हाई-टेक सिस्टम

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में IWI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ने बताया कि ARBEL का दिमाग उसका एल्गोरिद्म है. यह सैनिक की हलचल और ट्रिगर दबाने की शैली को पढ़ता है. जब सिस्टम को लगता है कि निशाना एकदम सही है, तब वह खुद सही समय पर अगली गोली चला देता है. ARBEL को किसी भी AR-15 स्टाइल राइफल या लाइट मशीन गन में आसानी से लगाया जा सकता है. सिस्टम के हिस्से हैं माइक्रोप्रोसेसर, मोशन सेंसर, ट्रिगर सेंसर, कंट्रोल यूनिट और बदली जा सकने वाली बैटरी. इन सबकी वजह से बिना नई राइफल खरीदे पुरानी राइफल को ही आधुनिक बनाया जा सकता है.

Israel Smart Rifle ARBEL Coming Soon To India: सबसे बड़ी खासियत

IWI अधिकारी ने कहा कि ARBEL की सबसे बड़ी खूबियों में से एक यह है कि यह सिपाही की आंख पर ही आधारित है. इसमें कोई कैमरा, लॉक-ऑन सिस्टम या अतिरिक्त सेंसर की जरूरत नहीं पड़ती. इसका मतलब है कि  धुंध, धुआं या कम रोशनी वाले हालात में भी सिस्टम धोखा नहीं खाता. जो सैनिक देखता है, उसी पर सिस्टम प्रतिक्रिया देता है. दूसरे स्मार्ट-गन सिस्टम जहां फोर्स-लॉक कर देते हैं और फायरिंग रोकते हैं, ARBEL ऐसा नहीं करता. तेजी से बदलती लड़ाई में यह आजादी बेहद जरूरी होती है.

ड्रोन का शिकार करने वाला हथियार

ARBEL की सबसे चर्चित क्षमता है ड्रोन गिराना. आज के समय में छोटे UAV यानी मिनी ड्रोन सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं. ARBEL के हाई-स्पीड सेंसर उड़ते हुए ड्रोन को पकड़ते हैं और सही समय पर गोली चलाने में मदद करते हैं और ये सब सिर्फ 400 ग्राम के हल्के मॉड्यूल में. इससे भारी-भरकम एंटी-ड्रोन मशीन उठाने की जरूरत नहीं पड़ती.

भारत में आने की तैयारी 

IWI के CEO शुकी श्वार्ट्ज ने कहा है कि भारत से बातचीत जारी है. डील फाइनल होते ही ARBEL को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में ही बनाया जाएगा और सेना में शामिल किया जाएगा. यह समय इसलिए भी अहम है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुसपैठ काफी बढ़ी थी. ऐसी स्थिति में फ्रंटलाइन सैनिकों के हाथ में ARBEL जैसा सिस्टम आने का मतलब है कि तुरंत ड्रोन का जवाब, बिना अलग एंटी-ड्रोन टीम बुलाए और मौके पर ही कार्रवाई. 

ये भी पढ़ें:

11 साल पहले उड़ान भरते हुए गायब हुआ विमान, कोर्ट ने परिवारों को मुआवजा देने का दिया आदेश, खोज अभियान फिर से शुरू

Viral Video: दिसंबर की बर्फबारी ने चीन को बनाया स्नो-ग्लोब! वीडियो देखकर छूट जाएगी कंपकंपी, बच्चों को मिली अनोखी ‘स्नो वेकेशन’

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel