ePaper

Viral Video: दिसंबर की बर्फबारी ने चीन को बनाया स्नो-ग्लोब! वीडियो देखकर छूट जाएगी कंपकंपी, बच्चों को मिली अनोखी 'स्नो वेकेशन'

8 Dec, 2025 5:02 pm
विज्ञापन
China December Blizzard Snow Globe

चीन की सड़कों पर बर्फबारी की तस्वीर.

Viral Video China December Blizzard Snow: चीन में 2 दिसंबर की बर्फबारी ने शहरों को स्नो-ग्लोब जैसा बना दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हैं. इसी बीच बच्चों के लिए शुरू हुई ‘स्नो वेकेशन’ ने विंटर टूरिज्म को नई रफ्तार दी है. जिलिन समेत कई प्रांतों में फ्री स्कीइंग और बुकिंग में भारी बढ़ोतरी देखी गई.

विज्ञापन

Viral Video China December Blizzard Snow Globe: चीन में 2 दिसंबर को सीजन की पहली बर्फबारी ऐसी उतरी कि लोगों को लगा मानो किसी ने आसमान से एक बड़ा सा स्नो-ग्लोब उलट दिया हो. सड़कों पर सफेद धुंध फैल गई, हवा में बारीक बर्फ तैरती रही और दूर तक कुछ साफ नहीं दिख रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे गाड़ियां धीरे-धीरे बर्फ से धुंधले बने रास्तों से गुजर रही हैं और तेज हवा पाउडर की तरह बर्फ को इधर-उधर उड़ा रही है. कई लोगों ने ऑनलाइन वीडियो डालकर लिखा कि पूरा माहौल जादुई लग रहा था. इसी दौरान कई इलाके ऐसे भी हैं जहां लोग बर्फ का मजा ले रहे हैं, लेकिन किसान अभी भी अपने कृषि कामों में लगे हुए हैं.

‘स्नो वेकेशन’: बच्चों के लिए नई तरह की छुट्टी

चीन के उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में बच्चों को इस बार पहली बार “स्नो वेकेशन” मिल रही है. यह एक नई नीति है, जिसका मकसद है विंटर टूरिज्म को बढ़ाना और देश की पेड लीव व्यवस्था को बेहतर बनाना. चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, शिनजियांग के अल्टाई में अनिवार्य शिक्षा वाले बच्चों की छुट्टी सोमवार से शुक्रवार तक चल रही है. इससे पहले उरुमची में बच्चों को नौ दिन की छुट्टी दी गई थी. स्थानीय पर्यटन विभाग इस दौरान सस्ते ट्रैवल पैकेज, घूमने-फिरने के ऑफर और बच्चों के लिए सीखने वाले टूर शुरू कर रहा है ताकि छुट्टियों का सही इस्तेमाल हो सके.

Viral Video China December Blizzard Snow Globe in Hindi: जिलिन में फ्री स्कीइंग और घूमने-फिरने की जगहें

जिलिन प्रांत ने विंटर सीजन को और शानदार बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. यहां 171 सर्दियों वाली पर्यटन जगहें और 39 स्कीइंग और स्केटिंग वाली जगहें प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए पूरी तरह मुफ्त कर दी गई हैं. उनके माता-पिता के लिए टिकट सस्ते कर दिए गए हैं. जिलिन ने अपने कर्मचारियों को भी कहा है कि अगर वे चाहें तो बच्चों के साथ समय बिताने के लिए पेड लीव ले सकते हैं. स्कूलों को साफ निर्देश दिया गया है कि छुट्टी के दौरान न कोई क्लास होगी और न ही बच्चों को कोई होमवर्क दिया जाएगा.

बुकिंग और फ्लाइट्स के आंकड़े बता रहे हैं कहानी

पर्यटन एजेंसियों का कहना है कि स्नो वेकेशन की वजह से इन इलाकों में विंटर टूरिज्म तेजी से बढ़ा है. ट्रैवल प्लेटफॉर्म कुनार के आंकड़े बताते हैं कि जिलिन में 4 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच पर्यटन स्थलों के टिकट की बुकिंग पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़ी है. इसके अलावा चांगचुन जो कि जिलिन की राजधानी है से फ्लाइट बुकिंग में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह उछाल उसी शुक्रवार के बाद दिखा जब जिलिन ने स्नो वेकेशन की आधिकारिक घोषणा की थी.

लोगों की कॉमेंट्स- ‘काश हमारे यहां भी ऐसा होता’

बीजिंग की रहने वाली ली चिन ने कहा कि उन्हें स्कीइंग बहुत पसंद है और वे हर साल एक हफ्ते की पेड लीव लेकर स्की करने जाती हैं. उन्होंने कहा कि स्नो वेकेशन देखकर उन्हें ईर्ष्या हो रही है. उनका कहना है कि अगर यह छुट्टी दूसरे प्रांतों में भी शुरू हो जाए तो उनके भविष्य के बच्चे भी इस बर्फीली खूबसूरती का मजा उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

चीन ने समुद्री पानी से किया कमाल! सिर्फ 24 रुपये में बनेगा पीने का पानी और ग्रीन पेट्रोल

100 स्कूली बच्चे रिहा, 165 अभी भी बंदूकधारियों के कब्जे में, इस देश में बढ़ रहा अपहरण का आतंक

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें