Israel and Egypt to honour Donald Trump: नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पूरा जोर लगा दिया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दुनिया भर में 8 युद्ध रुकवाए हैं. हालांकि उन्हें इस वर्ष के नोबेल पुरस्कार से तो मरहूम रहना पड़ा, जब शुक्रवार, 10 अक्टूबर को वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो का नाम पीस प्राइज के लिए घोषित किया गया. उन्होंने भी राजनीतिक और नैतिक परिपक्वता दिखाते हुए इस अवॉर्ड को ट्रंप को समर्पित किया. खैर, ट्रंप ने कितने युद्ध रुकवाए हैं, इसकी पुष्टि तो नहीं हो सकती, लेकिन इजरायल और हमास के बीच उनके द्वारा प्रस्तुत 20 सूत्रीय योजना पर जरूर सहमति जताई गई है. उनके इसी प्रयास को देखते हुए इजरायल और इजिप्ट के सर्वोच्च नागिरक सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा. इजिप्ट ने इस पीस प्लान की बातचीत में अहम भूमिका निभाई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास के बीच शांति योजना को लागू करवाने के लिए यहूदी देश की यात्रा पर हैं. डोनाल्ड ट्रंप को इस यात्रा के दौरान इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘इजरायली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर’ प्रदान किया जाएगा. राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने घोषणा की कि यह सम्मान ट्रंप को गाजा से बंधकों की रिहाई में उनकी भूमिका और शांति की नींव रखने के प्रयासों के लिए दिया जाएगा. राष्ट्रपति हर्जोग के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, “अपने अथक प्रयासों के माध्यम से राष्ट्रपति ट्रंप ने न केवल हमारे प्रियजनों को घर वापस लाने में मदद की है, बल्कि मध्य पूर्व में सुरक्षा, सहयोग और एक शांतिपूर्ण भविष्य की सच्ची उम्मीद पर आधारित एक नए युग की नींव रखी है.”
इजरायली राष्ट्रपति ने आगे कहा, “उनके हाथों में इजरायली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर सौंपना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा.” रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप को आज इस पुरस्कार की औपचारिक जानकारी दी जाएगी. सम्मान का आधिकारिक समारोह आने वाले महीनों में आयोजित किया जाएगा. यह पुरस्कार पारंपरिक रूप से उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने इजरायल राज्य या मानवता के लिए असाधारण योगदान दिया हो. वर्ष 2013 में, बराक ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे जिन्हें इजरायल की सुरक्षा और संबंधों को मजबूत करने के लिए यह सम्मान दिया गया था.
ट्रंप को मिलेगा इजिप्ट का ऑर्डर ऑफ द नाइल
वहीं द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी के कार्यालय ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ऑर्डर ऑफ द नाइल” प्रदान किया जाएगा. मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह सम्मान ट्रंप को गाज़ा में युद्ध रोकने के प्रयासों के लिए दिया जा रहा है. बयान में कहा गया, “यह सम्मान ट्रंप के शांति प्रयासों को समर्थन देने, संघर्षों को कम करने और हाल ही में गाजा युद्ध समाप्त करने में उनकी निर्णायक भूमिका को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जा रहा है.”
बंधकों की हो रही है अदला-बदली
सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को इजरायल और हमास ट्रंप द्वारा प्रस्तावित शांति योजना के पहले चरण के तहत बंधकों और कैदियों की अदला-बदली (होस्टेज-प्रिजनर एक्सचेंज) हो रही है. इजरायल की चार घंटे की यात्रा के दौरान ट्रंप बंधक परिवारों से मुलाकात करेंगे और इजरायली संसद (कनेस्सेट) को संबोधित भी करेंगे. ट्रंप की 20-सूत्रीय शांति योजना का उद्देश्य इज़राइल और हमास के बीच जारी दो साल से अधिक पुराने युद्ध को समाप्त करना है. यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 1200 लोगों की हत्या की गई थी, जबकि 250 लोगों को बंधक बनाया गया था.
ट्रंप की गाजा शांति योजना के 20-सूत्रीय प्लान का उद्देश्य दो साल से जारी संघर्ष को समाप्त करना है. इसके तहत हमास इजरायल के 20 बंधकों को छोड़ेगा और इजरायल हमास के 1700 कैदियों को रिहा करेगा. इस योजना में इजरायली सैनिकों की वापसी, बंधकों की रिहाई और गाजा में खुद के शासन प्रणाली की रूपरेखा जैसे मुद्दे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-
हमास ने इन सात इजरायली बंधकों को छोड़ा, IDF और इजरायली मीडिया ने की पुष्टि

