Iran Israel Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को थामने के उद्देश्य से सीजफायर (युद्धविराम) की घोषणा की है. हालांकि, ट्रंप के इस ऐलान पर अब तक दोनों देशों ईरान और इजरायल की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके बावजूद माना जा रहा है कि दोनों देशों ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक संकेत दिए हैं. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने हाल ही में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया था.
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सोमवार को फोन पर बात की और सीजफायर के मसौदे पर सहमति बनी. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी साझा की है. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि “अगर सब कुछ वैसा ही चलता है जैसा अपेक्षित है, तो मैं दोनों देशों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि उन्होंने 12 दिन तक चले इस संघर्ष को समाप्त करने का साहस दिखाया.”
Destroyed nuclear facilities, no dead Americans and no forever war with Iran seems like a big win to me. My father was never looking to plunge us into a prolonged conflict and those of us who know him best knew all along that his endgame was peace. America First! pic.twitter.com/SUBpJ81GdS
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) June 23, 2025
ट्रंप के अनुसार, दोनों देशों को अपने-अपने सैन्य मिशन पूरे करने के लिए कुछ समय दिया जाएगा, जिसके बाद धीरे-धीरे सीजफायर लागू किया जाएगा. हालांकि इजरायली सेना ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, और ईरान की सरकारी मीडिया में भी अभी तक इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
रॉयटर्स को इजरायली अधिकारियों ने बताया है कि इजरायल अब ईरान में चल रहे अपने सैन्य अभियान को समाप्त करने की दिशा में बढ़ रहा है और इस बारे में अमेरिका को सूचित कर दिया गया है. वहीं ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि तेहरान ने अमेरिका के इस सीजफायर प्रस्ताव पर सहमति जताई है. यह घटनाक्रम इस ओर संकेत करता है कि क्षेत्र में तनाव धीरे-धीरे कम हो सकता है, हालांकि अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.