15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेलेंस्की के सामने ही ट्रंप ने क्यों कहा- रूस चाहता है यूक्रेन सफल हो, कीव प्रेसिडेंट का रिएक्शन हो रहा वायरल

Donald Trump Russia Wants Ukraine Success Volodymyr Zelenskyy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि रूस चाहता है कि यूक्रेन आगे बढ़े और सफल हो. यह टिप्पणी उन्होंने उस वक्त की, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की फ्लोरिडा (स्थानीय समय) में ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में कई घंटों तक चली शांति वार्ता के बाद मीडिया के सामने उनके साथ मौजूद थे.

Donald Trump Russia Wants Ukraine Success Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के बीच अमेरिकाऔर यूक्रेन के नेताओं के बीच मुलाकात हुई. फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के प्रेसीडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई उच्चस्तरीय बातचीत हुई. शांति वार्ता की बातचीत के बाद ट्रंप का बयान सामने आया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि रूस चाहता है कि यूक्रेन आगे बढ़े और सफल हो. यह टिप्पणी उन्होंने उस वक्त की, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की फ्लोरिडा (स्थानीय समय) में ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में कई घंटों तक चली शांति वार्ता के बाद मीडिया के सामने उनके साथ मौजूद थे.

मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “रूस चाहता है कि यूक्रेन सफल हो. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सफलता को लेकर काफी उदार सोच रखते हैं. इसमें कम कीमतों पर ऊर्जा, बिजली और अन्य संसाधनों की आपूर्ति जैसी बातें भी शामिल हैं.” ट्रंप ने यह भी बताया कि जेलेंस्की से मुलाकात से ठीक पहले उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर लंबी बातचीत की थी, जिसे उन्होंने “बेहद सकारात्मक और उपयोगी” बताया. उनके अनुसार, इस बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

रूस के ताबड़तोड़ हमले जारी

हालांकि, ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले थमे नहीं हैं. जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात के दिन भी रूसी हमले जारी रहे. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी यूक्रेन के शहर स्लोवियांस्क में हुई बमबारी में कम से कम एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हुए. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए रूस के हमलों की जानकारी दी.

उन्होंने लिखा कि सिर्फ इसी सप्ताह रूस ने 2,100 से ज्यादा अटैक ड्रोन, लगभग 800 गाइडेड एरियल बम और अलग-अलग प्रकार की 94 मिसाइलें दागीं. जेलेंस्की के मुताबिक, ये हमले “हमारे लोगों, जीवन और सामान्य जीवन व्यवस्था को बनाए रखने वाली हर चीज के खिलाफ हैं,” और इनमें खासतौर पर यूक्रेन की ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाया गया.

दुनिया जहां की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

भविष्य में मिल सकते हैं अमेरिका, रूस और यूक्रेन

इसी बीच, जेलेंस्की की मेजबानी करते हुए उनके साथ डिनर करने वाले ट्रंप ने यह संकेत भी दिए कि भविष्य में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक संभव हो सकती है. जब उनसे राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एक साथ बैठक की संभावना पर सवाल किया गया, तो ट्रंप ने कहा, “मैं इसे होते हुए देख सकता हूं, बिल्कुल सही समय पर. आज राष्ट्रपति पुतिन बहुत दिलचस्प लगे. वह इसे होना चाहते हैं और उन्होंने मुझसे यह बात बहुत मजबूती से कही. मैं उन पर भरोसा करता हूं. मैं उनसे लगभग ढाई घंटे तक फोन पर बात करता रहा और हमने कई मुद्दों पर चर्चा की.”

संभावित शांति समझौते काफी करीब- ट्रंप

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए संभावित शांति समझौते पर ट्रंप ने कहा कि यह प्रक्रिया अब “काफी करीब” पहुंच चुकी है. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि बातचीत बेहद जटिल है और किसी निश्चित समयसीमा की बात करना फिलहाल मुश्किल है. ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि कुछ ही हफ्तों में हमें साफ तौर पर पता चल जाएगा कि नतीजा क्या होगा.” साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि कोई अप्रत्याशित मुद्दा सामने आ सकता है, जो पूरी कोशिश को बिगाड़ दे. उन्होंने कहा, “कभी-कभी ऐसा कोई बड़ा पहलू सामने आ जाता है, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होता, और वही पूरी बातचीत को तोड़ देता है. यह एक बहुत कठिन और जटिल बातचीत रही है.”

जेलेंस्की ने भी दोहराई प्रगति वाली बात

जेलेंस्की के साथ बैठक खत्म होने के बाद ट्रंप के एक बार फिर राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत करने का कार्यक्रम है. उधर, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि बातचीत आगे बढ़ने के साथ यूक्रेन और अमेरिका की टीमें “अगले सप्ताह की शुरुआत में ही” 20 सूत्रीय शांति योजना को अंतिम रूप देने के लिए मिल सकती हैं.

उन्होंने लिखा, “हमने शांति ढांचे के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की. आगे की कार्रवाई के क्रम पर भी सहमति बनी. हम इस बात पर एकमत हैं कि स्थायी शांति के लिए सुरक्षा गारंटी बेहद जरूरी है, और हमारी टीमें इन सभी पहलुओं पर काम जारी रखेंगी. हमने तय किया है कि हमारी टीमें अगले सप्ताह की शुरुआत में ही सभी मुद्दों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेंगी. इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने जनवरी में वॉशिंगटन डीसी में यूक्रेनी और यूरोपीय नेताओं की मेजबानी पर भी सहमति जताई है.”

ये भी पढ़ें:-

Top 5 Newsmakers Of 2025: ट्रंप से लेकर शुभांशु शुक्ला तक, ये 5 चेहरे रहे साल भर चर्चा में

यूरोप का शांत देश हुआ बेबस! बड़ा हमला रोकने में फेल, आर्मी चीफ ने चेताया- रूस के बढ़ते खतरे के बीच तैयार रहना जरूरी

OMG! 22 किमी पहाड़ का सीना चीर दिया, चीन ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे सुरंग, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel