15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढाका से कराची सीधी फ्लाइट, मोहम्मद यूनुस-पाकिस्तानी उच्चायुक्त की मुलाकात; इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

Pakistan envoy hints Dhaka-Karachi direct flights: बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर ने ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानों का संकेत दिया है. उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से रविवार को ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस में मुलाकात की. उन्होंने यह संकेत दिया कि यह उड़ान जनवरी से शुरू हो सकती है.

Pakistan envoy hints Dhaka-Karachi direct flights: बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर ने रविवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. इस बैठक के बाद जारी जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच व्यापार, निवेश, चिकित्सा, शिक्षा और विमानन जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. खास बात यह रही कि बातचीत के बाद ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की संभावना सामने आई, जिसे द्विपक्षीय रिश्तों के लिए अहम कदम माना जा रहा है. यह उड़ान जनवरी से शुरू हो सकती है. दोनों के बीच बैठक ऐसे समय हुई है, जब बांग्लादेश हाल के दिनों में हिंसक घटनाओं का सामना कर रहा है और फरवरी में देश में आम चुनाव प्रस्तावित हैं. हालांकि इन मुद्दों का बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कोई उल्लेख नहीं किया गया.

पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से ढाका-कराची के बीच सीधी फ्लाइट सेवा जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने ढाका स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में हुई मोहम्मद यूनुस के साथ बैठक को सकारात्मक और रचनात्मक करार दिया. मोहम्मद यूनुस के कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बैठक के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्यापार, निवेश और एविएशन सेक्टर में सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. इसके साथ ही दोनों देशों के आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए सांस्कृतिक, शैक्षणिक और चिकित्सा क्षेत्र में आदान-प्रदान बढ़ाने पर भी जोर दिया गया.

पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने जानकारी दी कि बीते वर्ष की तुलना में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के कारोबारी समुदाय नए निवेश अवसरों को लेकर सक्रिय हैं. मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भी बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक सहयोग को और विस्तार देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि इमरान हैदर के कार्यकाल के दौरान दोनों देश निवेश और संयुक्त उद्यमों के नए रास्ते तलाशेंगे. 

मेडिकल साइंस, नैनोटेक्नोलॉजी, एआई में खास रुचि

मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग की ओर से जारी बयान के अनुसार, उच्चायुक्त इमरान हैदर ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बांग्लादेशी छात्रों में पाकिस्तान में उच्च शिक्षा के प्रति खास दिलचस्पी देखी जा रही है, खासकर मेडिकल साइंसेज, नैनोटेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों में.

आपसी तालमेल बढ़ाने पर भी जोर

मुलाकात के दौरान मोहम्मद यूनुस ने दोनों देशों के बीच आपसी मेलजोल और सहयोग को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने सार्क सदस्य देशों के बीच यात्राओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक, शैक्षणिक और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की बात कही. यूनुस ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत करने की आवश्यकता भी रेखांकित की और ढाका-कराची सीधी उड़ान को एक सकारात्मक और स्वागतयोग्य पहल बताया.

हसीना सरकार गिरने के बाद दोनों देशों में बढ़ा मेलजोल

अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद पिछले एक साल में बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्तों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है. हसीना सरकार गिरने के बाद, मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख बने. इसके बाद बांग्लादेश की विदेश नीति में बदलाव नजर आया है, जहां भारत के साथ तल्खी के संकेत मिले हैं, वहीं पाकिस्तान के साथ दोस्ताना रुख अपनाया गया है. दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ा है और अन्य कई क्षेत्रों में भी द्विपक्षीय संबंधों में लगातार मजबूती आती दिख रही है.

ये भी पढ़ें:-

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मदरसे में धमाका, महिलाएं और बच्चे घायल, बम बनाने का सामान बरामद

औरत से डरा पाकिस्तान का CDF, ब्रिटेन से लगाने लगा गुहार, जानें क्यों दहशत में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर

₹62500000000+ का घोटालेबाज पीएम दोषी करार, सजा और जुर्माने की रकम सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel