Midair Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में रविवार, 28 दिसंबर को एक बड़ा हादसा हो गया. हैमॉन्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हवा में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए, जिसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. हैमॉन्टन पुलिस प्रमुख केविन फ्रेल ने बताया कि सुबह करीब 11:25 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा. हादसे के बाद एक हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी, जिसे पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.
कैसे हुआ हादसा
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, हैमॉन्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर एनस्ट्रॉम एफ-28ए हेलीकॉप्टर और एनस्ट्रॉम 280सी हेलीकॉप्टर के बीच हवा में टक्कर हुई. दोनों हेलीकॉप्टरों में एक-एक पायलट सवार थे. टक्कर के बाद एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देखें वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा हाल
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनास्थल के पास स्थित एक कैफे के मालिक साल सिलिपिनो ने बताया कि दोनों पायलट उनके कैफे में नियमित रूप से आते थे और अक्सर साथ में नाश्ता करते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरते देखा, लेकिन कुछ ही देर बाद एक हेलीकॉप्टर नीचे की ओर जाने लगा और फिर दूसरा भी तेजी से नीचे आने लगा.

