8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: न्यू जर्सी के आसमान में भीषण टक्कर, हवा में भिड़े दो हेलीकॉप्टर

Midair Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी में 28 दिसंबर को दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Midair Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में रविवार, 28 दिसंबर को एक बड़ा हादसा हो गया. हैमॉन्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हवा में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए, जिसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. हैमॉन्टन पुलिस प्रमुख केविन फ्रेल ने बताया कि सुबह करीब 11:25 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा. हादसे के बाद एक हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी, जिसे पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.

कैसे हुआ हादसा

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, हैमॉन्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर एनस्ट्रॉम एफ-28ए हेलीकॉप्टर और एनस्ट्रॉम 280सी हेलीकॉप्टर के बीच हवा में टक्कर हुई. दोनों हेलीकॉप्टरों में एक-एक पायलट सवार थे. टक्कर के बाद एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा हाल

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनास्थल के पास स्थित एक कैफे के मालिक साल सिलिपिनो ने बताया कि दोनों पायलट उनके कैफे में नियमित रूप से आते थे और अक्सर साथ में नाश्ता करते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरते देखा, लेकिन कुछ ही देर बाद एक हेलीकॉप्टर नीचे की ओर जाने लगा और फिर दूसरा भी तेजी से नीचे आने लगा.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel