22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश पर गुस्से में भारत, राजदूत को किया तलब, इस वजह से वीजा सर्विसेज कीं सस्पेंड

India summons Bangladesh High Commissioner: हसनत अब्दुल्ला की ‘सेवन सिस्टर्स’ को अलग-थलग करने और पूर्वोत्तर के अलगाववादियों को शरण देने की धमकी देने के बाद भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया. विदेश मंत्रालय ने उनके देश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर भारत की गहरी चिंता से उन्हें अवगत कराया.

India summons Bangladesh High Commissioner: बांग्लादेश के नए नेता इन दिनों भारत को लेकर काफी भड़काऊ बयान दे रहे हैं. कभी भारत के नॉर्थईस्ट को लेकर धमकी देने की बात करते हैं, तो कभी सेवेन सिस्टर्स को भारत से अलग करने के बयान देते हैं. हाल ही में बनी नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता इसमें सबसे आगे हैं. हाल ही में इसके दक्षिणी क्षेत्र के मुख्य आयोजक हसनत अब्दुल्ला ने बांग्लादेश में अस्थिरता की स्थिति में ‘सेवन सिस्टर्स’ को अलग-थलग करने और पूर्वोत्तर के अलगाववादियों को शरण देने की धमकी दी थी. अब्दुल्लाह अपनी तीव्र भारत-विरोधी सोच के लिए जाने जाते हैं. भारत ने इन बयानों को गंभीरता से लिया, जिसके तहत बांग्लादेश के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और उनके देश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर भारत की गहरी चिंता से उन्हें अवगत कराया.

MEA के बयान के अनुसार, बांग्लादेश के उच्चायुक्त का विशेष रूप से ध्यान कुछ चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों की ओर दिलाया गया, जिन्होंने ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा स्थिति पैदा करने की योजनाओं की घोषणा की है. MEA ने कहा, “भारत बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं को लेकर चरमपंथी तत्वों द्वारा गढ़े जा रहे झूठे नैरेटिव को पूरी तरह खारिज करता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो इन घटनाओं की गहन जांच की है और न ही भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किए हैं.”

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनकी जड़ें मुक्ति संग्राम में हैं और जो विभिन्न विकासात्मक तथा जन-से-जन संपर्क पहलों के माध्यम से और मजबूत हुए हैं. हम बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के पक्षधर हैं और लगातार स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और विश्वसनीय चुनावों की वकालत करते रहे हैं, जो शांतिपूर्ण माहौल में कराए जाएं.” MEA ने यह भी कहा कि उसे उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों के अनुरूप देश में स्थित मिशनों और पोस्टों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

भारत-विरोधी मार्च को लेकर वीजा सेवाएं बंद

भारत ने भले ही आधिकारिक रूप से कोई चिंता व्यक्त नहीं की है, लेकिन बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग की ओर प्रस्तावित भारत-विरोधी मार्च को लेकर अपने कदमों के जरिए संकेत दिया है. मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए ढाका स्थित इंडियन वीजा एप्लिकेशन सेंटर (IVAC) बुधवार को अपने सामान्य समय से पहले बंद रहेगा. IVAC ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक सूचना में कहा, “चल रही सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि इंडियन वीजा एप्लिकेशन सेंटर जेएफपी (Jamuna Future Park) ढाका आज दोपहर 2 बजे बंद कर दिया जाएगा.”

जिन सभी आवेदकों की आज आवेदन जमा करने की समय-सीमा तय थी, उनकी अपॉइंटमेंट आगे की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी. ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क (JFP) में स्थित IVAC राजधानी में भारतीय वीजा सेवाओं के लिए प्रमुख एकीकृत केंद्र के रूप में काम करता है.

दरअसल एक कट्टरपंथी समूह जुलाई ओइक्यो (July Oikyo) बुधवार को “मार्च टू इंडियन हाई कमीशन” नाम से एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इस मार्च के जरिए 2024 के जुलाई विद्रोह के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में मौत की सजा पाए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जामान खान कमाल की वापसी की मांग की जाएगी. यह कार्यक्रम बुधवार को दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाला है.

ये भी पढ़ें:-

चीन के नक्शेकदम पर पाकिस्तान, सरकारी कर्मचारियों के लिए वॉट्सएप नहीं; अब चलेगा BEEP  

US में दुनिया के 39 देश और 12% आबादी पर लगा ट्रैवल बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाया दायरा, देखें लिस्ट

35 साल बाद इस शहर में लैंड हुआ पहला यूरोपीय जहाज, कभी 1 के बदले मिलते थे 3 डॉलर, आज पूरा देश है उजड़ा चमन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel