14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरान खान की पूर्व पत्नी ने एलन मस्क से लगाई गुहार, कहा- अब यही एक रास्ता बचा है, क्या है खास अपील

Imran Khan's ex-wife plea to Elon Musk: इमरान खान की पर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलन मस्क से खास अपील की है. उनका कहना है कि इमरान खान दो साल से जेल में है और एक्स ही एक ऐसी जगह जहां हम उनके बारे में पूरी दुनिया को बता सकते हैं. इसलिए स्मिथ ने उनके अकाउंट से जुड़ी तकनीकी दिक्कत को दूर करने की अपील की है.

Imran Khan’s ex-wife plea to Elon Musk: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर उनके परिवार और समर्थकों में चिंता बढ़ती जा रही है. खान अगस्त 2023 से जेल में हैं. अब तक उन्हें बहनों और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का समय दिया जा रहा था. लेकिन अब उस पर सख्ती बरती जा रही है. पिछले महीने उन्हें केवल एक बार, एक ही बहन से मुलाकात करने का मौका दिया गया. वह भी तब जब धरना दिया गया और बवाल की आशंका बढ़ी. इमरान खान के बेटों ने भी हालात पर चिंता जताई थी. अब उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलन मस्क से सार्वजनिक अपील की. शुक्रवार को उन्होंने दावा किया कि इमरान खान की स्थिति से जुड़े उनके पोस्ट प्लेटफॉर्म पर सीमित कर दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा इमरान खान के साथ किए जा रहे व्यवहार और उनके खिलाफ चल रही कानूनी लड़ाई से जुड़ी उनकी अपडेट्स आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. उन्होंने मस्क से उनके अकाउंट पर लगाए गए विजिबिलिटी फिल्टरिंग पर ध्यान देने की अपील की.

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में जेमिमा ने कहा कि उनके दोनों बेटों को अपने पिता से मिलने या बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इमरान खान को 22 महीनों से एकांत कारावास में अवैध रूप से रखा गया है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र भी कह चुका है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एक्स अब एकमात्र प्लेटफॉर्म बचा है, जहां वह दुनिया को बता सकती हैं कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता एक राजनीतिक कैदी हैं, जिन्हें बुनियादी मानव अधिकार भी नहीं दिए जा रहे.

जेमिमा ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के भीतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके पोस्ट की पहुंच लगभग शून्य कर दी गई है. उन्होंने मस्क को संबोधित करते हुए लिखा कि आपने अभिव्यक्ति की आजादी का वादा किया था, न कि ‘बोलने की आजादी, जिसे कोई सुने नहीं’. उन्होंने आगे कहा कि कृपया मेरे अकाउंट की विजिबिलिटी फिल्टर को ठीक करें, ताकि हम अपना मैसेज लोगों तक पहुंचा सकें. 

जेमिमा गोल्डस्मिथ पहले भी पाकिस्तानी अधिकारियों पर आरोप लगा चुकी हैं कि वे उनके बेटों को पिता से संपर्क करने से रोक रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि पाकिस्तान आने की कोशिश करने पर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी भी दी गई है. इमरान खान के साथ कथित व्यवहार को लेकर उनकी बहन अलीमा खान ने भी हाल ही में चिंता जताई थी. 

बहनों पर डाला गया पानी

बुधवार को इमरान खान की बहनों ने मुलाकात के लिए अदियाला जेल के बाहर डेरा डाला था. लेकिन उन्हें मुलाकात करने का मौका नहीं दिया गया. यहां तक कि रात के अंधेरे में उनके ऊपर पानी की बौछारें की गईं. सर्द रात में वाटर कैनन का उपयोग करके सभी को जेल के बाहर से हटा दिया गया.  बुधवार को अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अलीमा खान ने कहा, “हम पिछले आठ महीनों से यहां आ रहे हैं. हर मंगलवार को यहां आकर बैठते हैं, लेकिन हमें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जाता. उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं. उन्हें अवैध एकांत में रखा गया है. इमरान खान के खिलाफ यह अत्याचार तुरंत खत्म होना चाहिए.”

इमरान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं

इमरान खान की हालत को लेकर परिवार की बढ़ती चिंता और उनसे मिलने पर जारी पाबंदियों का अंदाजा लग रहा है. खैबर पख्तूख्वा के सीएम ने करीब 10 बार इमरान खान से मुलाकात की अर्जी लगाई है, लेकिन उन्हें मिलने का मौका नहीं दिया गया है. ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं, जब इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और उनके परिवार तथा PTI समर्थकों की ओर से उनकी स्थिति के सबूत सार्वजनिक करने की मांग तेज होती जा रही है. वहीं बीते दिन पूर्व आईएसआई चीफ जनरल फैज हमीद को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद दावा किया जाने लगा कि वे आने वाले समय में सरकारी गवाह बन सकते हैं, जिससे इमरान खान के खिलाफ नया केस बन जाएगा.  

ये भी पढ़ें:-

यौन अपराधी के घर से मिलीं नई तस्वीरों से मचा तहलका, डोनाल्ड ट्रंप, लड़कियां और… जमकर हो रही थू थू

बांग्लादेश छोड़कर इस देश भागने वाले हैं यूनुस, चुनावों में पाकिस्तान करेगा धांधली, शेख हसीना के बेटे विस्फोटक खुलासे

Putin Shehbaz Meeting: शहबाज शरीफ की भयंकर बेइज्जती, मुलाकात के लिए पुतिन का करते रहे इंतजार,

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel