Imran Khan Imprisonment Protest: पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर सड़कों पर उतर आई है. वजह हैं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. अब उनके समर्थन में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी खुलकर मैदान में उतर आए हैं. ‘आजादी या मौत’ का नारा देकर उन्होंने ऐसा आंदोलन शुरू किया है, जिसने सरकार, सेना और अंतरराष्ट्रीय मंच तीनों पर हलचल बढ़ा दी है. सीएनएन-न्यूज18 से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने कहा है कि वह अदियाला जेल में बंद इमरान खान का संदेश लेकर जनता के बीच आए हैं. यह संदेश है कि ‘आजादी या मौत’. अफरीदी का दावा है कि यह आंदोलन पाकिस्तानी सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान के खिलाफ है और इसका मकसद इमरान खान को सत्ता में वापस लाना है. (Imran Khan Imprisonment Protest Khyber Pakhtunkhwa CM Afridi in Hindi)
Imran Khan Imprisonment Protest Khyber Pakhtunkhwa CM Afridi: मुख्यमंत्री का खुला ऐलान
सोहेल अफरीदी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे मन में डर बैठाना चाहते हैं कि हम पर गोलियां चलाई जाएंगी, लेकिन हम इमरान खान के लड़ाके हैं. हमें कोई रोक नहीं सकता. उनके मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में सिर्फ इमरान खान की नीतियां चलेंगी और वही शासन दोबारा लौटेगा. यह सब ऐसे समय हो रहा है जब पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है. इमरान खान की जेल में हालत और कथित एकांत कारावास को लेकर सवाल उठ रहे हैं. देश के भीतर भी उनके साथ दुर्व्यवहार के आरोप लग रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने चेताया है कि लंबे समय तक किसी व्यक्ति को अकेले रखना मानसिक यातना की श्रेणी में आ सकता है.
यूएन की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र की यातना पर विशेष दूत एलिस जिल एडवर्ड्स ने पाकिस्तान सरकार से तुरंत कदम उठाने को कहा है. उनके अनुसार, रिपोर्ट्स में इमरान खान की हिरासत की स्थिति को अमानवीय और अपमानजनक बताया गया है. यूएन का मानना है कि किसी पूर्व निर्वाचित प्रधानमंत्री को इस तरह अलग-थलग रखना लोकतंत्र और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक है. इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा खान ने भी इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया है. उन्होंने एलन मस्क को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि पाकिस्तान में उनकी पोस्ट्स को एक्स (X) पर सीमित किया जा रहा है. जेमिमा का कहना है कि इससे वह इमरान खान को राजनीतिक कैदी के तौर पर दुनिया के सामने रखने में असमर्थ हो रही हैं.
Imran Khan Imprisonment Protest in Hindi: जेल में दुर्व्यवहार का आरोप
सोहेल अफरीदी ने यह भी आरोप लगाया है कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ जेल में गलत व्यवहार हो रहा है. यह बयान तब आया जब अदियाला जेल प्रशासन ने अफरीदी को लगातार 10वीं बार इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी. इमरान खान के करीबी सहयोगी डॉ. सलमान अहमद भी लगातार बोल रहे हैं और उनका आरोप है कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इमरान खान के खिलाफ गैरकानूनी कदम उठा रहे हैं, हालांकि इन आरोपों पर कोई आधिकारिक जवाब सामने नहीं आया है. इमरान खान की सेहत को लेकर फैली अफवाहों के बाद अदियाला जेल के बाहर माहौल और गर्म हो गया है. उनकी तीनों बहनें, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता और खुद मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी कई दिनों से जेल के बाहर डटे हुए हैं. मांग है कि परिवार के लोगों को इमरान खान से मिलने दिया जाए.
अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान खान
पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं. फिलहाल वह रावलपिंडी की हाई-सिक्योरिटी अदियाला जेल में रखे गए हैं. पिछले महीने उनकी पार्टी PTI ने दावा किया था कि उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है और उनकी कोठरी का दरवाजा हर समय बंद रहता है.
ये भी पढ़ें:

