31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हज के लिए कैसे लें सऊदी अरब का वीजा? उमराह के लिए मक्का-मदीना कैसे जाएं?

How to Get Saudi Arabia visa for Hajj: सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के लिए उमराह, बिजनेस और फैमिली वीजा पर अस्थायी रोक लगा दी है. हज यात्रियों के लिए अब वीजा प्रक्रिया और सख्त हो गई है. जानिए मक्का-मदीना जाने के नए नियम.

Audio Book

ऑडियो सुनें

How to Get Saudi Arabia visa for Hajj: हज 2025 की तैयारियां दुनिया भर के मुसलमानों ने शुरू कर दी हैं, लेकिन इस बार सऊदी अरब के (How to Get Visa for Hajj) एक अहम फैसले ने लाखों श्रद्धालुओं को चिंता में डाल दिया है. सऊदी अरब सरकार ने हाल ही में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश (Saudi Arabian Government Temporarily Suspends Umrah visas) सहित 14 देशों के लिए उमराह, व्यापारिक और पारिवारिक वीजा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. यह रोक 2025 के मध्य जून तक लागू रहेगी. इस घोषणा ने उन लोगों को असमंजस में डाल दिया है जो हज की योजना बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि वीजा न मिलने की स्थिति में उनका क्या होगा.

इस निर्णय का उद्देश्य हज सीजन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर बिना अधिकृत अनुमति के हज करने वालों को रोकना है. सऊदी सरकार इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाना चाहती है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. लेकिन वीजा प्रतिबंधों के चलते कई लोगों में यह भ्रांति फैल गई है कि अगर उमराह वीजा नहीं मिल रहा तो हज कैसे करेंगे.

हज और उमराह वीजा में अंतर (Saudi Arabia Visa For Hajj)

बहुत से लोग उमराह और हज वीजा को समान समझ बैठते हैं, जबकि दोनों में स्पष्ट अंतर होता है. उमराह एक गैर-जरूरी धार्मिक यात्रा है जिसे मुसलमान साल के किसी भी समय कर सकते हैं, सिवाय हज के महीनों के. उमराह वीजा आम तौर पर सफर (इस्लामी कैलेंडर का दूसरा महीना) से शुरू होकर शाबान के अंत तक जारी किया जाता है. यह वीजा निशुल्क होता है लेकिन इसकी अवधि सीमित होती है.

दूसरी ओर, हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है और यह केवल वर्ष में एक बार जिल-हिज्जा महीने में किया जाता है. इसके लिए एक अलग विशेष हज वीजा जारी किया जाता है, जो सिर्फ हज सीजन के दौरान वैध होता है. यह वीजा सीमित समय के लिए होता है और इसे केवल अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: बेटी के जवान होते ही पिता बन जाता है दूल्हा, उसी से करता है विवाह, जानें क्यों?

क्या उमराह वीजा से हज किया जा सकता है? (Umrah Travel to Makkah Madinah)

साफ तौर पर कहा जाए तो नहीं. उमराह वीजा के जरिए हज करना कानूनन अपराध है. यदि कोई व्यक्ति उमराह वीजा लेकर हज करने का प्रयास करता है, तो सऊदी प्रशासन द्वारा उस पर कड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है, या फिर उसे देश से निष्कासित भी किया जा सकता है. ऐसे मामलों में ब्लैकलिस्ट तक कर दिया जाता है जिससे भविष्य में प्रवेश भी संभव नहीं होता.

Hajj And Umrah
सांकेतिक फोटो

हज वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया (How to Get Saudi Arabia Visa)

हज वीजा प्राप्त करने के लिए अब केवल एक ही वैध तरीका है — सऊदी सरकार (Saudi Arabian Government) द्वारा संचालित “Nusuk Hajj” वेबसाइट. इसी प्लेटफॉर्म से आवेदन करना अनिवार्य है. किसी दूतावास, सऊदी मिशन या निजी संपर्क के माध्यम से वीजा नहीं मिलता. हज के लिए आवेदन उन्हीं अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से किया जा सकता है जिन्हें सऊदी और भारतीय सरकार दोनों की मान्यता प्राप्त हो.

इसे भी पढ़ें: ‘सऊदी का आकाश बनेगा आग का गोला’, हूतियों की धमकी से बढ़ा तनाव

हज वीजा के लिए जरूरी दस्तावेजों में पासपोर्ट, ताजा रंगीन फोटो, वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र और आवेदन फॉर्म शामिल हैं. सामान्य परिस्थितियों में वीजा की प्रक्रिया लगभग पांच दिनों में पूरी हो जाती है, लेकिन दस्तावेजों में गड़बड़ी या अधिक भीड़ के चलते देरी हो सकती है. इसलिए बेहतर यही है कि इच्छुक यात्री पहले से ही पूरी तैयारी कर लें और आखिरी समय का इंतजार न करें.

हज 2025 (Hajj and Umrah)

इस्लामी कैलेंडर चंद्र मास पर आधारित होता है, इसलिए हज की सटीक तारीख चांद दिखने पर ही तय होती है. फिर भी अनुमान है कि इस बार हज (Saudi Arabia Visa for Hajj and Umrah) की मुख्य रस्में 4 जून से 9 जून 2025 के बीच अदा की जाएंगी. हर साल की तरह इस बार भी जिल-हिज्जा के 8वीं से 13वीं तारीखों के बीच हज संपन्न होगा.

Saudi Arabia Visa For Hajj
सांकेतिक फोटो

भारत और सऊदी अरब के बीच हज 2025 के (How to Get Makkah Madinah) लिए हुए समझौते के अनुसार, इस साल भारत से 1,75,025 श्रद्धालु हज यात्रा पर जा सकेंगे. यह संख्या पिछले वर्षों के मुकाबले एक स्थिर संतुलन को दर्शाती है और दर्शाती है कि भारत में हज के लिए कितनी बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं.

हज पर जाने वालों के लिए सुझाव (Tips for Hajj)

जो लोग हज पर जाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वे किसी भी अफवाह या गलत जानकारी से बचें. सोशल मीडिया या अनधिकृत स्रोतों पर मिलने वाली जानकारी भ्रामक हो सकती है. केवल सरकारी पोर्टल और मान्यता प्राप्त एजेंट्स पर ही भरोसा करें. आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू करें और सुनिश्चित करें कि सारे दस्तावेज सही और अपडेटेड हैं.

उमराह वीजा पर अस्थायी रोक से हज यात्रा प्रभावित नहीं होगी, क्योंकि दोनों के लिए अलग वीजा प्रक्रिया है. सऊदी सरकार का उद्देश्य हज व्यवस्था को अधिक अनुशासित और सुरक्षित बनाना है. अगर आप इस साल हज की योजना बना रहे हैं तो समय रहते तैयारी शुरू कर दें, ताकि आप इस पवित्र यात्रा को शांति और सुकून के साथ पूरा कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel