10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंचुरी से चूके विराट कोहली, लेकिन Vijay Hazare Trophy में तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म का आनंद ले रहे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी अर्धशतक जड़ दिया. कोहली ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 61 गेंद पर 77 रनों की तेज पारी खेली. इससे पहले मुकाबले में कोहली के बल्ले से शानदार शतक निकला था.

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शानदार फॉर्म में बल्ले से लगातार धूम मचा रहे हैं. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज एक खास मकसद लेकर चल रहा है और वनडे में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखे हुए है. इस साल की शुरुआत में 37 साल के हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने शुक्रवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली. प्रियांश आर्य का विकेट गिरने के बाद कोहली बल्लेबाजी करने आए और शुरुआत से ही उन्होंने ताबड़तोड़ चौके लगाए. गुजरात के सलामी गेंदबाज अर्जन नागवासवाला और चिंतन गाजा कोहली को रोक नहीं पाए, क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज ने बेंगलुरु में अपनी क्लास दिखाई. दिग्गज खिलाड़ी ने आखिरकार सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और एक बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार दिखे.

तेजी से रन बना रहे थे कोहली

कोहली दिल्ली के दूसरे सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा से कहीं ज्यादा तेजी से रन बना रहे थे और अनुभवी बल्लेबाज अर्पित राणा ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी में ज्यादातर स्ट्राइक अपने पास रखी. राणा अंततः 14वें ओवर में पवेलियन लौट गए, जब विशाल जयसवाल ने गुजरात को काफी देर बाद सफलता दिलाई. कोहली अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपने 344वें मैच में 59वां लिस्ट-ए शतक बनाने की ओर अग्रसर दिख रहे थे. हालांकि, अप्रत्याशित रूप से कोहली जयसवाल की गेंदबाजी पर स्टंप आउट हो गए. इस पारी में कोहली के खेलने के तरीके में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला, क्योंकि उन्होंने ज्यादातर रन तेज गति से बनाए.

स्वीप शॉट खेलने से भी नहीं किया परहेज

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाने वाले कोहली ने रिवर्स स्वीप जैसे शॉट बहुत कम ही खेले हैं. लेकिन कोहली ने रिवर्स स्वीप खेलकर बाएं हाथ के स्पिनर आर्य देसाई को चकमा देने की कोशिश की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद से कोहली के बल्लेबाजी के तरीके में बड़ा बदलाव आया है. अब वह पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाने और खुलकर खेलने से कतराते नहीं हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का दबदबा रहा है. उन्होंने शुरुआत से ही गेंदबाजी आक्रमण को नियंत्रित करने की कोशिश की है और विपक्षी टीम को हावी नहीं होने दिया है. गुजरात के खिलाफ बनाया गया उनका अर्धशतक लिस्ट ए क्रिकेट में कोहली का लगातार छठा अर्धशतक था.

लिस्ट ए में कोहली की छह पारियां

  • 74* रन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे),
  • 135 रन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे)
  • 102 रन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे)
  • 65* रन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे)
  • 131 रन (आंध्र प्रदेश के खिलाफ VHT मैच)
  • 77 रन (गुजरात के खिलाफ VHT मैच).

इससे पहले, कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में दिल्ली के लिए शतक लगाते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 299 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. इसी पारी के दौरान कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 391 पारियों में हासिल की थी, जबकि कोहली ने सिर्फ 330 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया. कोहली के नाम अब लिस्ट ए में 10,000 रनों के बाद से प्रत्येक 1000 रनों के ब्लॉक तक सबसे तेज पहुंचने का रिकॉर्ड भी है.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: रोहित शर्मा गोल्डन डक के शिकार, फील्डर ने पकड़ा ऐसा कैच कि आखों पर नहीं होगा यकीन

Viral Video: क्या VHT खिलाड़ी ने छुए थे रोहित शर्मा के पांव, अपनी आंखों से देखें पूरी सच्चाई

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel